सुरनकोट के जंगलों में आतंकियों ने पहुंचाए 5 IED , 3 टिफिन बॉक्स, 2 बाल्टियों में गोला- बारूद, हाई अलर्ट
Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. यहां से आईईडी समेत कई संदिग्ध उपकरण बरामद हुए हैं.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. सेना ने सुरनकोट के जंगलों में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. सेना को 5 आईईडी समेत कई संदिग्ध उपकरण बरामद हुए हैं. सेना ने पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बात भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना कई आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. इस सिलसिले में आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी. सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट सेक्टर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. सुरक्षा बलों को पांच आईईडी, 3 टिफिन बॉक्स और 2 स्टील की बाल्टियां बरामद हुई हैं. इसके साथ ही कुछ संदिग्ध उपकरण भी मिले हैं.
हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
भारत के साथ तनाव के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह अभी तक कई बार एलओसी पर सीजफायर को तोड़ चुका है. पाकिस्तान की ओर से पुंछ, बारामुला और कुपवाड़ा समेत कई इलाकों में गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.
परमाणु बम की धमकी दे चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले के बाद डर है कि भारत उस पर हमला कर सकता है. पाकिस्तान ने इस सिलसिले में तुर्किए समेत कई देशों से बातचीत की है. तुर्किए ने पाकिस्तान की मदद के लिए एक सीक्रेट विमान भी भेजा था, हालांकि चीन और अमेरिका समेत विश्व के सभी बड़े देश दोनों के बीच शांति चाहते हैं. अमेरिका और चीन का कहना है कि दोनों देशों के बीच बातचीत से मसला हल हो. पाकिस्तान फिर भी नहीं सुधर रहा है. वह भारत को अभी तक कई बार परमाणु बम की धमकी दे चुका है.
यह भी पढ़ें : भारत के एक्शन का पाकिस्तान को सता रहा डर! UNSC की मीटिंग से पहले भेज दी रिक्वेस्ट- बंद कमरे में हो बात

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL