India Pakistan Tension Highlights: संसद भवन में रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक जारी, पाकिस्तान पर चोट करने की तैयारी शुरू
India Pakistan Tension Highlights: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. सेना ने कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया है. लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें.

Background
India Pakistan Tension Highlights: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा तनाव बढ़ गया है. भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. दूसरी ओर भारतीय सेना एक्शन में है. सेना ने जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रखा है. संदिग्ध आतंकियों की तलाश जारी है.
पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने लगातार चौथे दिन सीजफायर को तोड़ा. पाकिस्तान ने रविवार और सोमवार की रात पुंछ और कुपवाड़ा जिलों में गोलीबारी की. उसने नियंत्रण रेखा के पार से हल्के हथियारों का इस्तेमाल किया. भारतीय सेना ने इसका उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है.
पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. भारत की कोई भी फ्लाइट पाकिस्तान के एयर स्पेस में नहीं जा सकती है. इसके साथ अटारी-वाघा बॉर्डर भी बंद कर दिया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार के मधुबनी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल किसी भी आतंकवादी को नहीं छोड़ा जाएगा.
पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इस हमले से जुड़ी एक और अहम जानकारी सामने आयी है. हमले में शामिल आतंकी लगातार हैंडल के सम्पर्क में थे. आतंकियों ने इसके लिए सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया था.आतंकियों ने हैंडलर से कॉल और चैट पर बातचीत भी की थी.
बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) आतंकियों का गढ़ है. आतंकी पीओके से भारत में दाखिल होते हैं और फिर घटना को अंजाम देकर पीओके लौट जाते हैं. पीओके के कई हिस्सों में 42 आतंकी कैंप और लॉन्च पैड हैं. मुजफ्फराबाद, बालाकोट, कोटली, गढ़ी हबिबुल्लाह, मुरीदके और बहावलपुर शामिल है.
India Pakistan Tension Live: हम आतंकियों को जीतने नहीं दे सकते- एक्टर अतुल कुलकर्णी
अपने पहलगाम और श्रीनगर दौरे पर अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के बाद 90 फीसदी बुकिंग कैंसिल हो चुकी है और आतंकीवादियों का ये संदेश था कि अगर आप पर्यटक हैं तो आप कश्मीर घूमने न जाए. मैंने सोचा कि कश्मीर मेरा है और ये देश मेरा है तो मैं क्यों न जाऊं, मैं जरूर कश्मीर जाऊंगा और मुझे यहां आकर ये लोगों से कहना होगा. मैं बाकि देशवासियों से कहना चाहता हूं कि हमें यहां आना चाहिए क्योंकि अगर हम नहीं आए तो आतंकवादियों का उद्देश्य सफल हो जाएगा. हम उन्हें जीतने नहीं दे सकते हैं."
India Pakistan Tension Live: गांधी रक्षा संबंधी बैठक में पहुंचे राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक में भाग लेने के लिए संसद भवन एनेक्सी पहुंचे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















