India-Pakistan Conflict LIVE: शोपियां एनकाउंटर में सेना को मिला हथियारों का जखीरा, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया था ढेर
India-Pakistan Conflict LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीसीएस की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए कैबिनेट की बैठक भी होगी.

Background
India-Pakistan Conflict LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, हालांकि दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट देखने को मिली. उसने कई जगह पर हमले की कोशिश की, लेकिन ये सब नाकाम रहे. मौजूदा स्थिति को देखते हुए बुधवार का दिन काफी अहम होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीसीएस की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके साथ और भी अहम मीटिंग होने वाली हैं.
भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. पाकिस्तान ने इसके जवाब में भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की. सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया. उसके कई सैन्य ठिकाने तबाह कर दिए. पाकिस्तान ने खुद भी इस बात को माना कि उसके नुकसान उठाना पड़ा है.
पाकिस्तान तनाव की स्थिति के बाद भी सुधरने को तैयार नहीं है. एक रिपोर्ट के मुताबिक शहबाज शरीफ सरकार जवाबी कार्रवाई में मारे गए हर पाकिस्तानी नागरिक के परिजन को मुआवजे के तौर पर 1 करोड़ रुपए देगी. पाकिस्तान आतंकियों को सपोर्ट करता है. इसका सबूत वह खुद ही दे चुका है.
भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए कई फ्लाइट्स भी कैंसिल हुई थीं. एयर इंडिया और इंडिगो ने मंगलवार को बॉर्डर से जुड़े कुछ शहरों की फ्लाइट कैंसिल कर दी थी. इसमें श्रीनगर, जम्मू, जामनगर और जोधपुर शामिल है.
India-Pakistan Conflict LIVE: ब्लड डोनेशन कैंप का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सैनिकों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित रक्तदान शिविर का दौरा किया. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "मोदी सरकार आने के बाद यहां नॉर्थ ब्लॉक में समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाए जाते रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह निर्णय लिया गया था कि हम इस तरह का एक रक्तदान शिविर लगाएंगे. आज हमने इसका आयोजन किया है और अभी तक करीब 150 लोगों ने यहां रक्तदान किया है."
India-Pakistan Conflict LIVE: पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचीं महबूबा मुफ्ती
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पुंछ का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. इससे पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















