भारत में टीकाकरण की रफ्तार तेज, 24 दिनों में 60 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने वाला पहला देश बना
भारत पहला देश है जिसने महज 24 दिनों में छह मिलियन (साठ लाख) लोगों को वैक्सीन लगाया है. ऐसा करने में ब्रिटेन को 46 दिन लगे वहीं अमेरिका को 26 दिनों का वक्त लगा था.

नई दिल्ली: भारत में 60 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. महज 24 दिनों देशभर में 6 मिलियन लाभार्थियों का टीकाकरण हो चुका है और इतनी तेजी से टीकाकरण करने वाला भारत पहला देश है. ऐसा करने में अमेरिका को 26 दिन लगे जबकि ब्रिटेन को 46 दिन का वक्त लगा. राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी को शुरू किया गया था. वहीं 2 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू हुआ था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम 6 बजे तक, 124744 सत्रों के माध्यम से 60 लाख 35 हजार 660 लाभार्थियों को टीका लगाया गया था. इनमें 54 लाख 12 हजार 270 हेल्थ केयर वर्कर और 6 लाख 23 हजार 390 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं.
11 ऐसे राज्य है जहां 65 फीसदी से ज्यादा हैल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. ये राज्य बिहार, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, ओड़िशा, मिज़ोरम, उत्तर प्रदेश, अंडमान निकोबार, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और केरल हैं. बिहार में 77.6 फीसदी, त्रिपुरा में 76.4 फीसदी , मध्यप्रदेश में 76 फीसदी , उत्तराखंड में 73.6 फीसदी , ओड़िशा में 70.3 फीसदी , मिज़ोरम में 69.7 फीसदी , उत्तर प्रदेश में 68.2 फीसदी , अंडमान निकोबार में 67.6 फीसदी , हिमाचल प्रदेश में 67.4 फीसदी , राजस्थान में 67.3 फीसदी और केरल में 65.3 फीसदी हेल्थ केयर वर्कर को टीका लग चुका है.
वहीं 11 ऐसे राज्य और केंद्र शाषित राज्य हैं जहां 40 फीसदी से कम हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगा है. ये राज्य दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, दादरा नगर और हवेली, चंडीगढ़, तमिलनाडु, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, और पुदुचेरी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















