India Action Against Pakistan: पहलगाम हमले के बाद भारत का एक और सख्त एक्शन, पाकिस्तान से आयात पर पूरी तरह लगाया प्रतिबंध
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से सभी प्रकार के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब पाकिस्तान लगातार हमले की धमकी दे रहा है.

India Action Against Pakistan: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक रणनीति को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान से आयात पर बैन लगा दिया है. भारत सरकार ने पाकिस्तान में पैदा होने वाली या वहां से आने वाली सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है. यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है, चाहे वो वस्तुएं स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हों या विशेष अनुमति से आयात होती रही हों.
भारत ने आयात बैन करने से जुड़े फैसले से ये स्पष्ट कर दिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को शह देता रहेगा, तब तक उससे कोई प्रकार का सहयोग नहीं किया जाएगा चाहे वह व्यापारिक हो या कूटनीतिक. इस फैसले का पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ने वाला है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही भारी संकट में है. भारत से आयात पर प्रतिबंध लगने से पाकिस्तान के कुछ उद्योगों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा, विशेषकर उन पर जो भारत पर निर्भर थे. पाकिस्तान से सीधे आयातित वस्तुओं में सीमेंट, ड्राई फ्रूट शामिल है. इसमें ई-कॉमर्स से मंगाई गई पाकिस्तानी वस्तुएं भी शामिल है. इसका मतलब है कि अब किसी भी माध्यम से भारत में पाकिस्तानी वस्तु नहीं आ सकेगी.
Direct or indirect Import or transit of all goods originating in or exported from Pakistan, whether or not freely importable or otherwise permitted, shall be prohibited with immediate effect. pic.twitter.com/KBamc3DhdW
— ANI (@ANI) May 3, 2025
पाकिस्तान पर लगातार एक्शन ले रहा है भारत
भारत से व्यापार पूरी तरह बंद होने से विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव और बढ़ेगा. पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि को झटका, जो पहले से ही FATF जैसी संस्थाओं की निगरानी में है. इससे पहले साल 2019 में पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया था. यह नया कदम उसी नीति की अगली कड़ी है. इससे पहले भारत ने बाघा-अटारी बॉर्डर बंद और सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने के साथ-साथ पाकिस्तानी वीजा को भी रद्द कर दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















