आतंकियों की फेहरिस्त पर मिलकर काम करेंगे भारत और अमेरिका
दोनों मुल्कों के बीच आतंकी सूची में पहले से मौजूद नामों के खिलाफ कारगर कार्रवाई के लिए सहयोग पर भी बात हुई.

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच आतंकियों की सूची पर सहयोग पर बने साझा तंत्र की नई दिल्ली में हुई पहली बैठक, 18-19 दिसंबर को हुई दो दिनी वार्ता में मसूद अजहर मामले पर UN में साझा रणनीति समेत कई अन्य आतंकी गुटों और आतंकवादियों को सूचीबद्ध करने पर हुई चर्चा.
वार्ता में भारत की तरफ से विदेश मंत्रालय में अमेरिका मामलों की संयुक्त सचिव मनु महावर और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल, अमेरिका की नुमाईंदगी की स्टेट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों पक्षों ने आतंकी गुटों, व्यक्तियों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया और सूचनाओं का आदान-प्रदान किया.
दोनों मुल्कों के बीच आतंकी सूची में पहले से मौजूद नामों के खिलाफ कारगर कार्रवाई के लिए सहयोग पर भी बात हुई. गौरतलब है कि हाफिज सईद, मसूद अजहर, सैय्यद सलाहुद्दीन जैसे भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी अमेरिका की भी प्रतिबंधित आतंकी सूची में मौजूद हैं.
Source: IOCL





















