Independence Day 2025: 1,090 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से किया गया सम्मानित, सरकार ने जारी की गैलेंट्री अवॉर्ड्स की लिस्ट
India Independence Day: गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 233 वीरता पदकों में से 226 पुलिस कर्मियों, 6 अग्निशमन कर्मियों और एक गृह रक्षा एवं रक्षा कार्मिक को वीरता पदक प्रदान किए गए हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार (14 अगस्त, 2025) को राष्ट्र के प्रति असाधारण बहादुरी, विशिष्ट सेवा और सराहनीय योगदान के लिए वीरता और सेवा पदक से सम्मानित वीरों की सूची की घोषणा की. सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया, "पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा (एचजीएंडसीडी) और सुधार सेवाओं के कुल 1090 कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया गया है."
गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 233 वीरता पदकों में से 226 पुलिस कर्मियों, 6 अग्निशमन कर्मियों और एक गृह रक्षा एवं रक्षा कार्मिक को वीरता पदक प्रदान किए गए हैं. विशिष्ट सेवा के लिए 99 राष्ट्रपति पदकों (PSM) में से 89 पुलिस सेवा को, 5 अग्निशमन सेवा को, 3 नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक सेवा को और 2 सुधार सेवा को प्रदान किए गए हैं.
तीन मुख्य श्रेणियों में बांटे गए पुरस्कार
बता दें कि पुरस्कारों को तीन मुख्य श्रेणियों में विभाजित किया गया है. वीरता पदक (जीएम), विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) और सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम). इस साल पुलिस, अग्निशमन, गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा (एचजीएंडसीडी) और सुधार सेवाओं के कुल 1,090 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.
1090 Personnel of Police, Fire, Home Guard & Civil Defence and Correctional Services awarded Gallantry/Service Medals on the occasion of the Independence Day- 2025https://t.co/6FpCxzglZR@HMOIndia@PIB_India
— PIB - Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) August 14, 2025
वॉर टाइम गैलेंट्री में कौन से अवॉर्ड होते हैं
वॉर टाइम गैलेंट्री अवॉर्ड्स में परमीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र और सेना मेडल शामिल हैं. पीस टाइम गैलेंट्री अवॉर्ड में अशोक चक्र, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, सेना मेडल दिया गया है. विशिष्ट अवॉर्ड की दो सीरीज होती हैं. पहली सीरीज युद्ध की होती है.
इसमें सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल और युद्ध सेवा मेडल व आदि शामिल हैं. दूसरी सीरीज में परम विशिष्ट सेवा मेडल, अतिविशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल शामिल हैं. खास बात ये है कि ये सीरीज ऑपरेशन और नॉन ऑपरेशन काम से जुड़ी हो सकती है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















