IIT Guwahati: कैंपस के अंदर कमरे में फंदे से लटका मिला प्रोफेसर का शव, हड़कंप
IIT: आईआईटी गुवाहाटी के एक फैकल्टी सदस्य शनिवार को कैंपस के अंदर अपने कमरे में मृत पाए गए. पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी दो-तीन दिन पहले मौत हुई होगी.

Assam: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी के एक फैकल्टी सदस्य शनिवार को कैंपस के अंदर अपने कमरे में मृत पाए गए. पुलिस ने बताया कि मृतक संस्थान के गणित संकाय में शिक्षक थे. उनकी पहचान 47 वर्षीय डॉ समीर कमल के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आईआईटी- गुवाहाटी के मुताबिक संस्थान इस मामले की आंतरिक स्तर पर जांच करेगा और पुलिस जांच में भी सहयोग करेगा. संस्थान द्वारा कहा गया है कि आईआईटी-गुवाहाटी मृतक के परिवार के साथ संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहा है और दुख की इस घड़ी में परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है.
इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि शव शनिवार सुबह एक कमरे के अंदर से बरामद किया गया था. शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी दो-तीन दिन पहले मौत हुई होगी. पुलिस ने बताया कि कमरे में फंदे से मृतक का शव मिला. कथित तौर पर आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है. हालांकि मौके से कोई स्युसाइड नोट नहीं मिला है. हम अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रहे हैं.
पुलिस को ऐसे मिली घटना की जानकारी
फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि हमें शनिवार की सुबह सूचना मिली कि बंद फैकल्टी क्वार्टर डी 022 से दुर्गंध आ रही है. इस पर पुलिस दल वहां मौके पर पहुंचा और क्वार्टर को खुलवाया. जहां डॉ. समीर कमल की बॉडी क्वार्टर के अंदर सीलिंग फैन से लटकी पाई गई. इन सब के बीच अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि डॉ. कमल कहां के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि हम उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Cyclone Mandous: मैंडूस से 4 की मौत और करोड़ों का नुकसान, तूफान के तांडव से ऐसे निपट रहा राज्य
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























