माल्या का दावा, देश छोड़ने से पहले सेटलमेंट के लिए वित्त मंत्री से मिला था, जेटली ने किया खारिज
लंदन में वेस्टमिन्स्टर मजिस्ट्रेट की अदालत के बाहर विजय माल्या ने कहा कि मैंने पूरे मामले को सुलझाने के लिए भारत छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी.

नई दिल्ली: भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने आज बड़ा दावा करते हुए कहा कि मैं भारत छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिला था. लंदन में वेस्टमिन्स्टर मजिस्ट्रेट की अदालत के बाहर उन्होंने कहा, ''मैंने पूरे मामले को सुलझाने के लिए भारत छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी. मैं बैंकों का बकाया कर्ज चुकाने के लिए तैयार था, लेकिन बैंकों ने मेरे सेटलमेंट को लेकर सवाल खड़े किए.''
जेटली ने दावों को किया खारिज
वहीं माल्या के दावों को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा, “माल्या का बयान गलत है. साल 2014 के बाद से मैंने उन्हें मिलने का वक्त ही नहीं दिया. ऐसे उनसे मेरे मिलने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.”
जेटली के मुताबिक राज्यसभा के सदस्य होने के नाते माल्या ने कभी कभी संसद की कार्यवाही में भी हिस्सा लिया. वित्त मंत्री ने लिखा है, “उसने एक बार इस विशेषाधिकार का गलत फायदा उठाया और जब मैं सदन से निकल कर अपने कमरे की तरफ बढ़ रहा था तो वह तेजी से पीछा कर मेरे पास आ गया. चलते-चलते उसने कहा कि उसके पास कर्ज के समाधान की एक योजना है.”
जेटली ने कहा, “उसकी पहले की ऐसी ‘झूठी पेशकश’ के बारे में पहले से पूरी तरह अवगत होने के कारण उसे बातचीत आगे बढ़ाने का मौका नहीं देते हुए मैंने कहा कि ‘मुझसे बात करने का कोई फायदा नहीं है और उसे अपनी बात बैंकों के सामने रखनी चाहिए.”
The statement of Vijay Mallaya that he met me & offered settlement is factually false in as much as it does not reflect truth. Since 2014, I have never given him any appointment to meet me and the question of his having met me does not arise.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) September 12, 2018
कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना
विजय माल्या के दावों के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने माल्या, पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का जिक्र करते हुए कहा कि भगौड़ो का साथ, लुटेरों का विकास बीजेपी का एकमात्र लक्ष्य है. वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह चौंकाने वाला मामला है.
LIVE: विजय माल्या ने कहा, देश छोडने से पहले वित्त मत्री से मिला था https://t.co/lM9hRifXqH
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) September 12, 2018
कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार को वित्त मंत्री जेटली से माल्या की मुलाकातों का ब्योरा देना होगा. पार्टी ने कहा, ''सरकार को बताना होगा कि विजय माल्या को भारत से जाने कैसे दिया गया.''
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “भगौड़ो का साथ, लुटेरों का विकास बीजेपी का एकमात्र लक्ष्य है. मोदी जी, आपने ललित मोदी, नीरव मोदी ‘हमारे मेहुल भाई’,अमित भटनागर जैसों को देश के करोड़ों रूपये लुटवा, विदेश भगा दिया. विजय माल्या, तो श्री अरुण जेटली से मिलकर ,विदाई लेकर, देश का पैसा लेकर भाग गया है? चौकीदार नहीं,भागीदार है!''
“भगौड़ो का साथ, लुटेरों का विकास” भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है।
मोदी जी, छोटा मोदी #1,छोटा मोदी #2,‘हमारे मेहुल भाई’,अमित भटनागर जैसों को देश के करोड़ो लुटवा,विदेश भगा दिया। विजय माल्या, तो श्री अरुण जेटली से मिल,विदाई लेकर,देश का पैसा लेकर भाग गया है? चौकीदार नहीं,भागीदार है! pic.twitter.com/2fA83FhvQc — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 12, 2018
केजरीवाल ने पूछे ये सवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि अब तक वित्त मंत्री ने ये बात क्यों छुपाई? उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाला है. केजरीवाल ने दावा किया, ''नीरव मोदी ने देश छोड़ने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. विजय माल्या ने भारत छोड़ने से पहले वित्त मंत्री से मुलाकात की. इन बैठकों में क्या हुआ? लोग जानना चाहते हैं.''
PM Modi meets Neerav Modi before he flees the country. FM meets Vijay Mallya before he flees India. What transpired in these meetings? People want to know.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 12, 2018
वहीं बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी सरकार घोटालेबाजों और भगोड़ों के साथ हाथ मिलाए हुए है. उन्होंने मिलकर हजारों करोड़ के लूट की साजिश रची. पीएम और वित्तमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए.
Entire Modi government is hand in glove with scamsters & absconders. They hatched a plot to loot hundreds of thousands of Crores. PM & FM must respond on this. https://t.co/uDuby8c5li
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 12, 2018
आपको बता दें कि किंगफिशर एयरलाइन का प्रमुख विजय माल्या पिछले साल अप्रैल में जारी प्रत्यर्पण वारंट के बाद से जमानत पर है. उसपर भारत में करीब 9000 करोड़ रूपये के धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं.
मेहुल चोकसी पर कसा शिकंजा, भारत लाने के लिए एंटीगा के विदेश मंत्री से मिले राजदूत: सूत्र
Source: IOCL





















