Hyderabad Begumpet Airport: हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, e-mail से हलचल, अलर्ट पर एजेंसियां
हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट को अनजान ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है. इस वजह से हड़कंप मच गया है. सुरक्षा को देखते हुए CISF और TSPF ने एयरपोर्ट को खाली कराकर तलाशी शुरू कर दी है.

Hyderabad Begumpet Airport: हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर बुधवार (18 जून 2025) को अज्ञात लोगों ने एयरपोर्ट प्रशासन को एक मेल भेजकर बम से जुड़ी धमकी दी है. इसके बाद से ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. तेलंगाना स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (TSPF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं.
धमकी के बाद एयरपोर्ट के कर्मचारियों और स्टाफ को सावधानी के तौर पर बाहर निकाला गया. सुरक्षा बलों ने स्निफर डॉग्स और बम डिटेक्शन स्क्वॉड की मदद से एयरपोर्ट की जांच शुरू कर दी है. बम विस्फोट विशेषज्ञ और सुरक्षाकर्मी पूरे एयरपोर्ट को छान मार रहे हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को तैनात कर दिया है.
Hyderabad, Telangana | ACP Begumpet says, "Begumpet airport received a bomb threat mail this morning. We are currently conducting a thorough search of the airport and its premises with the bomb squad. Further details will be provided later."
— ANI (@ANI) June 18, 2025
साइबर क्राइम ने मामले की जांच शुरू कर दी
साइबर क्राइम विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जांचकर्ता धमकी भरे मेल को भेजने वाले लोगों की पहचान करने में जुट गए हैं. फिलहाल एयरपोर्ट पर स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन सुरक्षा बलों ने पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह कोई प्रैंक मेल भी हो सकता है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से किसी भी लापरवाही से बचा जा रहा है.
लुफ्थांसा के विमान में बम की धमकी
इससे पहले जर्मनी से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले लुफ्थांसा के विमान को बम की धमकी मिली थी. इसकी वजह से लुफ्थांसा के विमान को वापस फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे ले जाया गया और करीब 20 घंटे की देरी के बाद उसने फिर से उड़ान भरी जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. विमान को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं मिली. उड़ान संख्या एलएच752 ने रविवार को दोपहर करीब ढाई बजे फ्रैंकफर्ट से उड़ान भरी और उसे सोमवार सुबह छह बजे हैदराबाद पहुंचना था लेकिन ‘‘बम की धमकी’’ मिलने के कारण इस विमान को वापस फ्रैंकफर्ट ले जाया गया.
Source: IOCL























