Box Office: आमिर खान की 'दंगल' ने हॉन्ग कॉन्ग में बनाया नया रिकॉर्ड
हॉंगकॉंग में आमिर खान की इस फिल्म ने अपनी ही पुरानी फिल्म थ्री इडियट्स के रिकार्ड को तोड़ते हुए कमाई का नया आंकड़ा पेश कर दिया है.

नई दिल्ली: आमिर खान की दंगल को पर्दे पर आए महीनों बीत चुके हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा अभी भी कायम है. हॉंगकॉंग में आमिर खान की इस फिल्म ने अपनी ही पुरानी फिल्म थ्री इडियट्स के रिकार्ड को तोड़ते हुए कमाई का नया आंकड़ा पेश कर दिया है.
इस फिल्म ने लगभग 19 करोड़ 60 लाख के थ्री इडियट्स के रिकार्ड को तोड़कर 19 करोड़ 75 लाख का नया रिकार्ड कायम किया है. आपको बता दें कि दंगल हॉंगकॉंग में 46 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी औऱ इतनी कमाई करने वाली सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है. फिल्म के व्यापार विष्लेशक तरन आदर्श ने बताया कि दंगल ने हॉंगकॉंग मे ओपनिंग के पहले हफ्ते में ही लगभग 33 करोड़ 73 लाख की कमाई कर ली थी.
इस फिल्म की कहानी हरियाणा के महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है जिन्होनें अपनी 2 बेटियों को कुश्ती में ट्रेनिंग दी और दोनों बहनों ने 2010 के कॉमनवेल्थ खेलों में मेडल जीता था. फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने इस फिल्म में गीता और बबीता का किरदार निभाया है.
जायरा वसीम नें गीता के बचपन का किरदार निभाया था और इसके लिये जायरा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था. पिछले साल भारत में रिलीज होने वाली फिल्म दंगल ने पीके और सुल्तान की कमाई का रिकार्ड तोड़ते हुए 375 करोड़ की कमाई की थी. इसी साल चीन में दंगल ने गैर हॉलीवुड फिल्मों की श्रेणी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का भी रिकार्ड बनाया था और फोर्ब्स मैगजीन की लिस्ट में पांचवा स्थान बनाने में कामयाब रही थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























