19वां दिन: आज दोपहर तीन बजे अनशन खत्म करेंगे हार्दिक पटेल
25 अगस्त से भूख हड़ताल पर बैठे हार्दिक पटेल का बीस किलो से ज्यादा वजन घट गया. अनशन के दौरान सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने हार्दिक पटेल का समर्थन किया. इसके साथ ही कई दिग्गज नेताओं ने उनसे मुलाकात भी थी.

अहमदाबाद: पटेल आंदोलन और किसानों के कर्जमाफी की मांग को लेकर दिन से अनशन कर रहे पटेल नेता हार्दिक पटेल आज दोपहर तीन बजे अपना अनशन खत्म करेंगे. हार्दिक पटेल पाटीदारों के प्रमुख संस्थान उमियाधाम के प्रहलाद पटेल और खोडलधाम के प्रमुख नरेश पटेल के हाथों से अनशन खत्म करेंगे. बता दें कि अनशन के दौरान हार्दिक पटेल की तबीयत भी खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था.
हार्दिक 25 अगस्त से भूख हड़ताल पर बैठे थे. इस दौरान उनका बीस किलो से ज्यादा वजन घट गया. अनशन के दौरान सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने हार्दिक पटेल का समर्थन किया. इसके साथ ही कई दिग्गज नेताओं ने उनसे मुलाकात भी थी.
हार्दिक पटेल को कांग्रेस, शिवसेना, आम आदमी पार्टी (आप), राष्ट्रीय जनता दल और बीजेपी के बागियों का साथ मिल रहा है. पिछले दिनों में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा समेत विभिन्न दलों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने पटेल से उनके आवास पर मुलाकात की है और उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की है.
दलित नेता प्रकाश आंबेडकर ने हार्दिक पटेल के साथ बैठक के बाद कहा कि अब समय आ गया है कि संसद में आरक्षण की सीमा को 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ाए जाने पर चर्चा होनी चाहिए. हार्दिक पटेल 25 अगस्त से ओबीसी कोटा के तहत पाटीदार आरक्षण और किसानों की कर्जमाफी की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठे है.
Source: IOCL





















