Happy Republic Day 2025 Highlights: अटारी-वाघा बॉर्डर पर उमड़ा जनसैलाब, बीटिंग रिट्रीट आयोजन में बीएसएसफ ने दिखाया दम
Happy Republic Day 2025: कल्चर मिनिस्ट्री के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ परेड की शुरुआत हुई. इसमें 300 प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हुए. अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन हुआ.

Background
Happy Republic Day 2025 Highlights: आज देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वे गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए कर्तव्य पथ पहुंचे. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के साथ बग्घी में बैठकर कर्तव्य पथ पहुंची.
इस बार गणतंत्र दिवस का थीम स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास है. कल्चर मिनिस्ट्री के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ परेड की शुरुआत हुई. इसमें देशभर के 300 प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हुए. इसके बाद इंडोनेशिया के सशस्त्र बल का मर्चिंग दस्ता कर्तव्य पथ से गुजरा. 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में भारत ने अपनी सैन्य शक्ति का भव्य प्रदर्शन किया. इसमें विशिष्ट मार्चिंग टुकड़ियां, मिसाइलें और विभिन्न स्वदेशी हथियार शामिल थे. मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो भी इसके गवाह बने.
घुड़सवार दस्ते का नेतृत्व करने वाली पहली सैन्य टुकड़ी 61 कैवेलरी थी, जिसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट अहान कुमार ने किया. वर्ष 1953 में स्थापित 61 कैवलरी दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय घुड़सवार रेजिमेंट है. इसके बाद नौ मशीनीकृत टुकड़ियों और नौ मार्चिंग टुकड़ियों ने परेड की.
टैंक टी-90 भीष्म, एनएजी मिसाइल प्रणाली, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट प्रणाली, अग्निबाण मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर, आकाश हथियार प्रणाली, एकीकृत युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली और ऑल-टेरेन व्हीकल (चेतक) भी परेड का हिस्सा बने. हल्के विशेष वाहन बजरंग, वाहन पर लगे पैदल सेना मोर्टार सिस्टम ऐरावत, त्वरित प्रतिक्रिया बल वाहन नंदीघोष और त्रिपुरांतक और शॉर्ट-स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम को भी प्रदर्शित किया गया.
Happy Republic Day 2025 Live: तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठा दिल्ली का इंडिया गेट
76वें गणतंत्र दिवस की शाम को दिल्ली के ऐतिहासिक इंडिया गेट तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठा है. इसी के साथ असम सचिवालय और विधानसभा भवन भी तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया. वहीं तमिलनाडु की राजधानी में ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन का मुख्यालय - रिपन बिल्डिंग भी तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठी है.
‘एट होम’ रिसेप्शन के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ कई प्रतिष्ठित व्यक्ति रहे मौजूद
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ रिसेप्शन का आयोजन किया. महत्वपूर्ण अतिथियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में खास योगदान देने वाले कई प्रतिष्ठित व्यक्ति भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मेहमानों ने प्रदर्शित कलात्मक और सांस्कृतिक कलाओं का आनंद लिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















