Gujarat Assembly Elections: गुजरात में प्रचार अभियान में उतरेगी BJP की चौकड़ी, PM मोदी-अमित शाह समेत ये इन दो बड़े नेताओं की रैली
Gujarat Assembly Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूरत में रोड शो करेंगे.

Gujarat Assembly Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एड़ीचोटी लगाकर राज्य में चुनाव प्रचार में जुटी है. आज गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से लेकर पार्टी के बड़े स्टार प्रचारकों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. जहां एक ओर प्रधानमंत्री मेहसाणा, दाहोद में रैलियों को संबोधित करते दिखेंगे तो वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी जनता को लुभाने के लिए मैदान में उतरेंगे.
पढ़े कहां किस की है रैली...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी आज से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं यहां पीएम दोपहर एक बजे मेहसाणा में, दोपहर साढ़े तीन बजे दाहोद में, शाम साढ़े पांच बजे वडोदरा में और शाम साढ़े सात बजे भावनगर में रैली को संबोधित करते दिखेंगे. वहीं कल 24 नवंबर को पीएम मोदी पालनपुर, देहगाम और बावला में रैली करेंगे. प्रधानमंत्री अब तक गुजरात में 16 रैलियां कर चुके हैं और पार्टी सूत्रों के मुताबिक पीएम की कुल 51 रैलियां होनी हैं.
जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनाव प्रचार में जोर लगाते दिखाई देंगे. सुबह 11 बजे गुजरात के बोटाद में विजय संकल्प रैली को जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. वहीं, BAPS स्वामीनारायण मंदिर रिवर फ्रंट ग्राउंड में बीजेपी अध्यक्ष की रैली होनी है.
अमित शाह
गुजरात में गृह मंत्री अमित शाह की भी आज राज्य में 3 रैलियां होनी हैं. सुबह ग्यारह बजे राजकोट, दोपहर साढ़े बारह बजे सुरेंद्र नगर और शाम चार बजे सूरत में जनसभाओं को संबोधित करते गृह मंत्री दिखाई देंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुजरात में चुनाव प्रचार करते दिखेंगे. सीएम दोपहर बारह बजे द्वारका रैली और द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद कच्छ और मोरबी में जनसभाएं करेंगे और शाम को सूरत में सीएम योगी आदित्यनाथ का रोड शो होना है.
यह भी पढ़ें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















