Google Doodle: 72वें गणतंत्र दिवस पर खास अंदाज में गूगल ने बनाया डूडल, देश की संस्कृति की झलक दिखी
26 जनवरी 2021 को देशभर में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर गूगल ने डूडल के जरिए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है.

नई दिल्लीः आज देशभर में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा. बीते कुछ सालों की तरह इस बार भी गूगल ने एक खास डूडल बनाकर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी है. गूगल के इस डूडल में देशभर में पाए जाने वाले तरह-तरह के कल्चर की एक झलक मिल रही है.
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में इंडिया गेट पर भव्य परेड का आयोजन होता है. वहीं कोरोना काल में होने जा रहा गणतंत्र दिवस इस बार कई मायनों में खास होने जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए कम लोगों को ही परेड देखने का मौका मिलेगा.
गणतंत्र दिवस पर किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च
फिलहाल इस बार नए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान भी 26 जनवरी को दिल्ली के कुछ हिस्सों में 'ट्रैक्टर रैली' निकालने जा रहे हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर दो महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे किसान गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. भारी सुरक्षा के बीच हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश करेंगे.
परेड में दिखेगा 'राफेल' का जलवा
देश की वायू सेना में शामिल हुआ राफेल लड़ाकू विमान को भी इस गणतंत्र दिवस की पररेड में शामिल किया जाएगा. वहीं इस खास मौके पर टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों को भी परेड में शामिल किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों को भी शामिल किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस पर 18वीं बार परेड का हिस्सा होगा 'रियो', '61 घुड़सवार रेजिमेंट' का करेगा नेतृत्व
Republic Day 2021: जानिए 26 जनवरी को आखिर क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























