'लोगों को आगे भी प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी ही पसंद', बोले गुलाम अली खटाना
गुलाम अली खटाना ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हम आईटी का हब बन गए. सबसे सस्ता इंटरनेट यूज करते हैं. हमारे कई यूनिकॉर्न बन गए. अच्छी संख्या में जीएसटी कलेक्शन आ रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के सोमवार (9 जून, 2025) को 11 साल पूरे हो गए. बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. खटाना ने कहा कि लोगों ने पीएम मोदी को आगे भी जारी रखने का मन बनाया.
बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'भारत के लोगों ने फैसला किया कि देश की लीडरशिप भारतीय जनता पार्टी को देनी है, जिसके वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी होंगे. हमने पहले कांग्रेस की दो लगातार बार सत्ता देखी, जिसमें मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहे. तब भारत 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थी और आगे 10 साल तक इसी पोजिशन पर रही. वहीं, इसके बाद 11 साल के दौरान हमने छलांग लगाई और पांचवें नंबर की ताकत के रूप में उभरे. वहीं पिछले दिनों चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने. देश के लोगों ने मन बनाया है कि इसे आगे जारी रखना है.'
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने बहुत सारे जो फैसले लिए, वह देश की आवाम चाहती थी. आवाम जब बहुमत देती है तो नेता को फैसले लेना पड़ता है. पहले जब सरकारें कई घोटालों में फंसी थीं, उससे निजात 2014 में पीएम मोदी की सरकार आने के बाद मिली. हम आईटी का हब बन गए. सबसे सस्ता इंटरनेट यूज करते हैं. हमारे कई यूनिकॉर्न बन गए. अच्छी संख्या में जीएसटी कलेक्शन आ रहा है. कश्मीर जैसी जगह पर महिलाओं को अपने पिता की जायदादों में हक नहीं था, वह मिला. वहां पर ट्रेन कनेक्टिविटी बढ़ाई गई. सेना के मामले में हम बहुत आगे बढ़े. तीन तलाक को खत्म किया गया.'
खटाना ने कहा, 'जब हमने शौचालय बनाना शुरू किया, तो विपक्ष के लोग हंसते थे. हमारी सरकार ने 12 करोड़ के करीब शौचालय बनाए. गरीब को सीधे अकाउंट में लाभ देना. कांग्रेस के समय में एक लाख का टेंडर होता था, वह आगे चलकर कई करोड़ रुपए पर खत्म होता था. कभी लोगों ने नहीं सोचा था कि किसान का पैसा उसके अकाउंट में जाएगा. यह पीएम मोदी का नया भारत है.'
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर सवाल उठाने को लेकर भाजपा सांसद ने कहा, 'चुनाव आयोग स्वायत्त संस्था है और उसे अपना काम बेहतरीन तरीके से करना आता है, उस पर सवाल नहीं उठाना चाहिए. अगर कोई बात है तो उसे तथ्यों के आधार पर सामने लाना चाहिए.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















