एक्सप्लोरर

हाथरस मामले के दौरान माहौल बिगाड़ने के आरोप में PFI के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार, प्रदेश भर में कुल 21 मामले दर्ज

पुलिस ने दिल्ली से हाथरस जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनका संबंध पीएफआई और सीएफआई से होने की जानकारी मिली है.

लखनऊः हाथरस मामले के बाद तेजी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पुलिस ने जिले के चंदपा थाने में जाति आधारित संघर्ष की साजिश, सरकार की छवि बिगाड़ने के प्रयास और माहौल बिगाड़ने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनका संबंध प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से है.

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्‍ध व्‍यक्ति दिल्‍ली से हाथरस की तरफ जा रहे हैं. इस पर टोल प्‍लाजा मांट के पास संदिग्‍ध वाहनों की चेकिंग की गई. स्विफ़्ट डिजायर गाड़ी में सवार चार युवकों को रोक कर पूछताछ की गई तो उनका संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगी संगठन कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) से होने की जानकारी मिली.

पकड़े गये युवकों में मुजफ्फरनगर के नगला का रहने वाला अतीकउर्ररहमान मल्‍लपुरम का निवासी सिद़दीकी, बहराइच जिले के जरवल का निवासी मसूद अहमद और रामपुर जिले की कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले आलम को गिरफ़्तार किया गया है. प्रदेश भर में इस संबंध में कुल 21 मुकदमे दर्ज किये गये हैं. दिल्‍ली से हाथरस जा रहे एक संगठन से जुड़े चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हाथरस के बहाने यूपी को जलाने की साजिश- पुलिस

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्‍यवस्‍था) के मुताबिक हाथरस प्रकरण में हाथरस जिले के विभिन्‍न थाना क्षेत्रों में छह मुकदमों के अलावा सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्म पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी को लेकर बिजनौर, सहारनपुर, बुलंदशहर, प्रयागराज, हाथरस, अयोध्‍या, लखनऊ आयुक्तालय में कुल 13 मामले दर्ज किये गये हैं. दिल्‍ली से हाथरस की तरफ जा रहे चार संदिग्‍धों के विरूद्ध निरोधात्‍मक कार्रवाई करते हुए उन्‍हें गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस का आरोप है कि ये लोग हाथरस के बहाने उत्‍तर प्रदेश को जलाने की साजिश में शामिल हैं.

इस बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सख्‍त तेवर दिखाते हुए कहा है कि 'न केवल देश और प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक दंगे फैलाने की साजिश रची जा रही है बल्कि इसकी नींव रखने के लिए विदेश से फंडिंग भी हो रही है.'

पुलिस ने बरामद किया संदिग्ध साहित्य 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनके कब्‍जे से मोबाइल, लैपटाप और शांति व्‍यवस्‍था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला संदिग्‍ध साहित्‍य भी बरामद किया गया है. पुलिस की ओर से चंदपा थाने में रविवार की शाम को प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें देश की एकता और अखंडता को खतरा पहुंचाने (राजद्रोह) से लेकर विभिन्‍न समूहों के बीच दुश्‍मनी को बढ़ावा देने जैसे कई गंभीर आरोपों की धारा शामिल है. चंदपा थाने में ही रविवार और सोमवार को राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी सरकारी कार्य में व्‍यवधान और निषेधाज्ञा के उल्‍लंघन जैसे आरोपों में अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया गया है.

माहौल बिगाड़ने की थी योजना

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने सोमवार को चंदपा थाने में दर्ज मुकदमों की जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि पोस्‍टरों, सोशल मीडिया पोस्‍ट से माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रशांत कुमार ने कहा कि ' पहला मुकदमा वायरल आडियो से माहौल बिगाड़ने के प्रयास में चंदपा थाने में हुआ. एक साजिश के तहत यूपी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. हम सूबतों के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं. कई एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं.'

20 धाराओं में दर्ज हुआ केस

उल्‍लेखनीय है कि एक पुलिस उप निरीक्षक की तहरीर पर हाथरस के चंदपा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 109(अपराध के लिए उकसाने), 124ए (देश की एकता और अखंडता को खतरा पहुंचाने की कोशिश-राजद्रोह) 120 बी (षडयंत्र), 153-ए (धर्म भाषा और जाति के आधार पर विद्वेष फैलाना), 153-बी (राष्‍ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले बयान), 195(झूइे साक्षय गढ़ना) , 465 (कूटरचना) , 468 (कूटरचित दस्‍तावेजों का प्रयोग), 501(मानहानिकारक मुद्रण), 505 (भय का माहौल बनाने वाला बयान) और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67 समेत कुल 20 धाराओं में रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है.

उप निरीक्षक ने अपनी तहरीर में लिखा है कि हाथरस की दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना को लेकर कुछ अराजक तत्‍व बेजा लाभ लेने के लिए एक आपराधिक षडयंत्र के तहत पूरे प्रदेश का अमन चैन बिगाड़ने और जाति विद्वेश भड़काकर प्रदेश में विधि द्वारा स्‍थापित सरकार के प्रति घृणा और अवमानना के लिए पीड़ित परिवार को भड़का रहे हैं. उप निरीक्षक की तहरीर में लिखा है कि पीडित परिवार को गलत बयानी के लिए दबाव डालकर उन्‍हें 50 लाख रुपयों का प्रलोभन देकर झूठ बोलने के लिए उकसा रहे हैं. पूर्व में दिये गये बयानों को बदलवाने का प्रयास कर हाथरस और प्रदेश की शांति को प्रभावित किया गया है.

तहरीर में अज्ञात पत्रकार का भी जिक्र

तहरीर में यह भी लिखा है कि अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कथित अज्ञात पत्रकार ने पीडिता के भाई को यह कहलवाने का प्रयास किया कि वह स्‍वयं अपने माता-पिता से मीडिया से यह बोलने के लिए कहे कि वे प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्‍ट नहीं है. इसके अलावा यह भी कहलवाने का प्रयास किया कि मृतका ने उनसे गैंगरेप की बात कही थी. जबकि पीडित परिवार की ओर से दी गई पहली तहरीर में पीडित युवती और उसके परिवारवालों ने सिर्फ मारपीट की बात कही थी. पुलिस उप निरीक्षक ने यह भी लिखा है कि विधि विज्ञान प्रयोग शाला और मेडिकल रिपोर्ट में भी पेर की पुष्टि नहीं हुई है.

सीएम का फर्जी बयान प्रसारित किया गया

तहरीर के मुताबिक परिवार को प्रलोभन देकर बरगलाने से परिवार ने बाद में रेप की बात कही. इसी कुत्सित योजना के तहत एक अज्ञात नेता ने जिसकी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, ने पीडिता के रिश्‍तेदार महिला से परिवार पर दबाव डाला कि वे लोग सरकार की कार्रवाई से संतुष्‍ट नहीं हैं. इसके अलावा मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का एक फर्जी बयान भी प्रसारित किया गया है. यह जातीय विद्वेश फैलाने की साजिश है.

गौरतलब है कि राष्‍ट्रीय लोकदल के उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी, समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर अपने समर्थकों के साथ पीडित परिवार से मिलने पहुंचे थे. रविवार को राष्‍ट्रीय लोकदल ने उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया था.

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि एक राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में पांच लोगों को पीडित परिवार से मिलने की अनुमति दी गई थी लेकिन कुछ देर बाद ही काफी संख्‍या में लोग उससे मिलने पहुंच गये. निषेधाज्ञा का उल्‍लंघन कर अवरोधकों को क्षतिग्रस्‍त किया. इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. चंदपा थाने में ही एक राजनीतिक दल के कर्यकर्ताओं पर पुलिस के साथ मारपीट और बदतमीजी करने, रोड जाम करने समेत कई आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ेंः Hathras में क्या विदेशी फंडिंग के ज़रिए दंगा भड़काने का था इरादा? | Masterstroke

प्लाजमा डोनेट करने के लिये सहारनपुर कमिश्नर की अनोखी पहल, 'कॉफी विद कमिश्नर' से डोनर को करेंगे प्रेरित

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Lok Sabha Election: बीजेपी क्या करती है? धर्म..धर्म बोलती है, भरी सभा में स्मृति ईरानी ने की प्रियंका गांधी की नकल
बीजेपी क्या करती है? धर्म..धर्म बोलती है, भरी सभा में स्मृति ईरानी ने की प्रियंका गांधी की नकल
UP Lok Sabha Election 2024: 'PDA के करन-अर्जुन', रायबरेली में लगा अखिलेश यादव और राहुल गांधी का पोस्टर बना चर्चा का विषय
'PDA के करन-अर्जुन', रायबरेली में लगा अखिलेश यादव और राहुल गांधी का पोस्टर
HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निकली 200 पद पर वेकेंसी, वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निकली 200 पद पर वेकेंसी, वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
365 दिन चलेगा Jio का ये नया प्लान, अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ फ्री मिलेगा FanCode
365 दिन चलेगा Jio का ये नया प्लान, अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ फ्री मिलेगा FanCode
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Swati Maliwal Case: बदसलूकी मामले में एक्शन में दिल्ली पुलिस..कर रही सीएम हाउस में जांच पड़ताल7 साल बाद फिर लौट आया है बाहुबली!RJD नेता के भूमिहारों को गाली देने वाले तथाकथित वायरल वीडियो के बाद किस ओर है भूमिहार समाज?

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Lok Sabha Election: बीजेपी क्या करती है? धर्म..धर्म बोलती है, भरी सभा में स्मृति ईरानी ने की प्रियंका गांधी की नकल
बीजेपी क्या करती है? धर्म..धर्म बोलती है, भरी सभा में स्मृति ईरानी ने की प्रियंका गांधी की नकल
UP Lok Sabha Election 2024: 'PDA के करन-अर्जुन', रायबरेली में लगा अखिलेश यादव और राहुल गांधी का पोस्टर बना चर्चा का विषय
'PDA के करन-अर्जुन', रायबरेली में लगा अखिलेश यादव और राहुल गांधी का पोस्टर
HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निकली 200 पद पर वेकेंसी, वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निकली 200 पद पर वेकेंसी, वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
365 दिन चलेगा Jio का ये नया प्लान, अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ फ्री मिलेगा FanCode
365 दिन चलेगा Jio का ये नया प्लान, अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ फ्री मिलेगा FanCode
Titan Penis Flower: ये है दुनिया का सबसे बदबूदार फूल, 90 किलो का ये फूल कई सालों में खिलता है एक बार
ये है दुनिया का सबसे बदबूदार फूल, 90 किलो का ये फूल कई सालों में खिलता है एक बार
'नायक 2' में फिर से दिखेगी अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की जोड़ी? प्रोड्यूसर ने किया बड़ा ऐलान!
'नायक 2' में फिर से दिखेगी अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की जोड़ी?
New Mahindra Bolero: न्यू जेनरेशन बोलेरो को तैयार कर रही महिंद्रा, मिलेंगे कई नए और बड़े अपग्रेड 
न्यू जेनरेशन बोलेरो को तैयार कर रही महिंद्रा, मिलेंगे कई नए और बड़े अपग्रेड 
Karnataka Bank: आरबीआई ने कर्नाटक बैंक पर की कार्रवाई, कर रहा था नियमों का उल्लंघन 
आरबीआई ने कर्नाटक बैंक पर की कार्रवाई, कर रहा था नियमों का उल्लंघन 
Embed widget