एक्सप्लोरर
इतिहास में पहली बार: अंतिम यात्रा के काफिले के साथ पैदल चल रहे PM मोदी, देखें VIDEO
अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारे प्रोटोकॉल और अपना सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनकी अंतिम यात्रा पर पैदल ही निकल पड़े.

नई दिल्ली: जब अंतिम यात्रा देश के मौजूदा सबसे लोकप्रिय नेता की हो और प्रधानमंत्री जैसे पद को एक, दो बार नहीं, बल्कि तीन-तीन बार सुशोभित किया हो, जिसके चाहने वालों में विचारधारा के बंधन को तोड़ने वाले हों... ओजस्वी वक्ता रहा हो, दिल से कवि, पेशे से पत्रकार और स्वभाव से समाजसेवी रहा हो... अब जब उसकी अंतिम यात्रा होगी, आम आदमी तो आदमी, खास भी उस यात्रा में शामिल होने पर खुद को गौरान्वित समझेंगे. ऐसे में खुद का रोकना उनके लिए एक मुश्किल काम होगा... और यही वजह है कि अतीत के बड़े-बड़े इतिहास और घटनाओं को अपने कलेजे में समेटे दिल्ली में आज एक नया इतिहास दर्ज हुआ... देश का मौजूदा प्रधानमंत्री सुरक्षा की तमाम बेड़ियों को दरकिनार करते हुए अपने गुरू, अभिभावक और लोकप्रिय जननेता की अंतिम यात्रा में पैदल ही चल पड़े. इस सफर में उनके साथ पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और आम जनता का हुजूम है.

अटल बिहारी वाजपेयी की ये अंतिम यात्रा दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग से राजघाट तक जाएगी जिसकी कुल दूरी तकरीबन 3 किलोमीटर है. अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय से स्मृति स्थल ले जाया गया. यही अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार हुआ. करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर अटल बिहारी का स्मृति स्थल यमुना किनारे बनाया जाएगा.

कैसे थे अटल संग मोदी के रिश्ते
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























