दिल्ली: BJP में शामिल हुईं पूर्व IAS अधिकारी अपराजिता सारंगी
पूर्व आईएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. अपराजिता सारंगी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में दिल्ली में पार्टी में शामिल हुई.

नई दिल्ली : पूर्व आईएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गई. अपराजिता सारंगी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में दिल्ली में पार्टी में शामिल हुई.
Delhi: Former IAS (Indian Administrative Service) officer Aparajita Sarangi joins BJP. pic.twitter.com/w10NLJXKoi
— ANI (@ANI) November 27, 2018
धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट किया कि ओडिशा से पूर्व आईएएस अधिकारी आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुई. उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी में उनका स्वागत करता हूं. प्रशासन खास तौर पर स्कूलों को बेहतर बनाने और समग्र शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनुभव का ओडिशा को लाभ होगा.’’
उल्लेखनीय है कि अपराजिता 1994 बैच की आईएएस अधिकारी रही हैं. बीजेपी के साथ जुड़ने के बाद सारंगी ने कहा कि वह बड़े स्तर पर लोगों के लिए काम करना चाहती हूं. राजनीति एकमात्र ऐसा मंच है, जहां इस तरह काम करने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि राजनीति में सक्रिय होने पर मुझे ज्यादा बड़ा मंच मिलेगा और ओडिशा के लोगों के लिए और ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर सकूंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















