ताजमहल का दीदार करने पहुंचे ऋषि सुनक, पत्नी और सास भी रहीं साथ
Rishi Sunak visit Taj Mahal: ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता नारायण मूर्ति भारतीय संस्कृति और भारत से गहरा लगाव रखते हैं. रविवार को वह ताजमहल देखने के लिए आने वाले थे, लेकिन अचानक कार्यकम में बदलाव हुआ.

Rishi Sunak Visit Taj Mahal: ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता नारायण मूर्ति दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ शनिवार (15 फरवरी 2025) को स्पेशल फ्लाइट से आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने डेलीगेशन के साथ कड़ी सुरक्षा में ताजमहल का दीदार किया. उनके पहुंचते ही सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए और बाहरी लोगों को ताजमहल के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई.
ऋषि सुनक के कार्यक्रम में अचानक हुआ बदलाव
ऋषि सुनक और उनकी पत्नी का ताजमहल देखने का कार्यक्रम रविवार (16 फरवरी 2025) सुबह का था, लेकिन अचानक उनके कार्यकम में बदलाव हुआ. ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता नारायण मूर्ति दोनों भारतीय संस्कृति और भारत से गहरा लगाव रखते हैं. अक्षता नारायण मूर्ति इन्फोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति और प्रसिद्ध समाजसेवी सुधा मूर्ति की बेटी हैं.
अक्षरधाम मंदिर का किया था दौरा
इससे पहले जब जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत के दौरे पर आए ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया था. दोनों ने यहां की पवित्र छवियों, कला और वास्तुकला की प्रशंसा की थी. दंपति ने श्री नीलकंठ वर्णी महाराज की मूर्ति पर अभिषेक (जल चढ़ाना) भी किया और विश्व शांति, प्रगति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की. कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक को पिछले साल ब्रिटेन आम चुनाव में लेबर पार्टी के कीर स्टारमर से हार का सामना करना पड़ा था.
इस साल के शुरुआत में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. ओम बिरला ने कहा था कि ऐतिहासिक संबंधों, संसदीय लोकतंत्र के साझा मूल्यों, लोगों के बीच संपर्क और आईटी, एआई, सोशल मीडिया, फर्जी खबरों के प्रभावों और ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए उचित कानूनों की आवश्यकता सहित कई मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. (लक्ष्मीकांत )
ये भी पढ़ें : PM Modi News: कपड़ा मेला ‘भारत टेक्स 2025’ में शिरकत करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या होने वाला है खास?
Source: IOCL





















