India Or Bharat: 'इसरो का नाम बदलकर...', इंडिया-भारत को लेकर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
India Or Bharat Issue: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से जारी किए गए जी20 डिनर के निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखे जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग चुटकियां ले रहे हैं.

Social Media Memes On India-Bharat: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से जारी जी20 डिनर के निमंत्रण पत्र में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' संदर्भित किए जाने के बाद मंगलवार (5 सितंबर) को सोशल मीडिया पर चर्चा का दौर चलता रहा. इस दौरान लोगों ने जमकर चुटकी ली कमेंट किए कि क्या देश का नाम केवल भारत कर दिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सवाल किया कि क्या देश के संस्थानों के नाम बदल दिए जाएंगे. क्या इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO), रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जैसे संस्थानों के नाम भी बदल दिए जाएंगे.
हैशटैग 'भारत' किया ट्रेंड
इस बीच अभिनेता मनोज कुमार की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' का गीत 'भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं.' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (ट्विटर) पर हैशटैग 'भारत' (हिंदी और अंग्रेजी दोनों में) के साथ ट्रेंड करता रहा.
#भारत
— Mohit Sharma (@mintusharma119) September 5, 2023
BHARAT
Republic of BHARAT
state bank of BHARAT
Reserve bank of BHARAT
many more...
Comment below ✌️#भारत pic.twitter.com/ROuLwor6SR
लोगों ने सुझाया इसरो का नाम
एक यूजर्स ने लिखा, "सबसे कठिन काम इसरो का नाम बदलकर बिसरो करने के बारे में सोचना है." एक अन्य यूजर्स ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'बीसीसीआई का पूरा नाम अब 'भारत कंट्रोलिंग क्रिकेट इंटरनेशनल' कर दिया जाएगा."
'योगी बदलते रहे गए जिलों का नाम'
एक यूजर ने सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "योगी बाबा जिलों का नाम बदलते रह गए, उधर पीएम मोदी ने देश का ही नाम बदल दिया."
Name Changer #भारत pic.twitter.com/jiIQzPzLeH
— व𝐬𝐮ली 🇮🇳 (@Vasooli_4) September 5, 2023
यूजर ने बताया आईपीएल का नाम
एक यूजर ने एक्स पर भारत की जीडीपी की तुलना चीन से करते हुए उसका एनिमेशन शेयर किया. वहीं एक और यूजर ने आईआईटी, आईआईएम, इसरो और आईपीएल का नया नाम शेयर किया.
If you know you know!😂#BSRO #Bharat #भारत pic.twitter.com/JEMMWeIciT
— Didi For PM (@DidiForPM) September 5, 2023
कौन सा नाम बेहतर
वहीं, एक शख्स ने लोगों से पूछा कि देश के लिए कौन सा नाम बेहतर है. इंडिया के लिए लाइक करें और भारत के लिए रीट्वीट. चंदन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, "मुझे गर्व है कि मैं भारत का निवासी हूं. क्योंकि मेरे देश का नाम भारत है! इंडिया नाम अंग्रेजों का दिया हुआ है, सिर्फ अंग्रेजी हुकूमत के गुलाम इस नाम पर गर्व कर सकते हैं."
Which Name should be better
— BREAKING NEWS 🤯 (@hemanth90108159) September 5, 2023
Like for India 🇮🇳♥️
Retweet for Bharat 🇮🇳🔁#Bharat #भारत #TeachersDay #WorldCup2023 #RohitSharma #ViratKohli #SaviorOfTheWorldSantRampalJi Bharat #AsiaCup2023 #INDvsPAK pic.twitter.com/Lo8DNeXA6U
वीरेंद्र सहवाग ने जताई खुशी
मामले में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी एक्स पर लिखा, "मैं हमेशा से मानता रहा हूं कि ऐसा नाम होना चाहिए, जिस पर हमें गर्व हो. हम भारतीय हैं, इंडिया नाम अंग्रेजों ने दिया और हमारा आधिकारिक नाम 'भारत' किये जाने का लंबे समय से इंतजार था."
यह भी पढ़ें- President of Bharat Row: 'हिंदू नाम...', अधीर रंजन चौधरी ने प्रेसिडेंट ऑफ भारत को लेकर क्या कुछ कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















