नए साल से शुरू होगी मुंबई में पहली लोकल एसी ट्रेन
उपनगरीय रेल सेवा को मुंबई की लाइफलाइन कहा जाता है और हर दिन 65 लाख से अधिक लोग इसके जरिए यात्रा करते हैं. अधिकारियों का कहना है कि एसी गाड़ी शुरू करने की योजना एक साल से थी.

नई दिल्ली: मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा यानी लोकल के यात्रियों के लिए पहली वातानुकूलित (एसी) गाड़ी नए साल यानी एक जनवरी 2018 से शुरू होगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की पहली रेलगाड़ी एक जनवरी से शुरू होगी.
उपनगरीय रेल सेवा को मुंबई की लाइफलाइन कहा जाता है और हर दिन 65 लाख से अधिक लोग इसके जरिए यात्रा करते हैं. अधिकारियों का कहना है कि एसी गाड़ी शुरू करने की योजना एक साल से थी.
शुरू में एक एसी गाड़ी पश्चिमी लाईन पर दौड़ेगी और रोजाना सात फेरे लगाएगी. उन्होंने कहा, ‘एसी गाड़ियों का परीक्षण हो चुका है और एक जनवरी से शुरू हो जाएंगी.’ अधिकारियों ने कहा कि एसी गाड़ी का किराया दिल्ली मेट्रो के लगभग समान ही होगा.
रेलवे के सदस्य यातायात एम जमशेद ने कहा, ‘यह अपनी तरह की पहली कॉमर्शियल सेवा होगी. यह तो शुरुआत है और आगे इस तरह की गाड़ियों की संख्या बढ़ाते रहने की मंशा है.’
Source: IOCL





















