Watch: डीजल से भरी मालगाड़ी के डिब्बों में हुआ बलास्ट, लगा जैसे परमाणु विस्फोट हुआ हो, वीडियो वायरल
Train accident Viral Video: तमिलनाडु से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. यहां एक डीजल से भरी मालगाड़ी में आग लग गई, जिससे चेन्नई जाने वाली ट्रेन का रूट में बदलाव किया गया.

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले में एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते टल गई. यहां डीजल से भरी एक मालगाड़ी के चार डिब्बों में अचानक आग लग गई. यह ट्रेन मनाली से तिरुपति जा रही थी और रास्ते में तिरुवल्लुवर के पास यह हादसा हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ट्रेन के चारों डिब्बों में लगी आग
आग लगने के बाद चारों डिब्बों से काले धुएं के गुबार उठने लगे और आग तेजी से फैलने लगी. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और रेलवे अधिकारियों को दी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हादसा किसी परमाणु विस्फोट के जैसा लग रहा था.
View this post on Instagram
रेलवे अधिकारियों की सूझबूझ से बाकी डिब्बों को समय रहते अलग कर दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. यदि आग पूरे ट्रेन में फैल जाती तो इससे भारी नुकसान हो सकता था, क्योंकि ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ यानी डीजल भरा हुआ था.
चेन्नई की कई ट्रेनों का बदला रूट
इस घटना के बाद रेलवे ने सतर्कता बरतते हुए चेन्नई रूट की कई ट्रेनों को रोक दिया या उनके रूट में बदलाव किया गया. इससे यात्रियों को कुछ समय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि अब हालात सामान्य होने लगे हैं और ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है.
रेलवे प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह तकनीकी खराबी या गर्मी के कारण हो सकती है, लेकिन पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी. यह राहत की बात रही कि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्थिति को बहुत अच्छे से संभाला और लोगों को सुरक्षित रखा.
ये भी पढ़ें- Watch: हर की पौड़ी पर डूब रहे कांवड़ियों को पुलिस ने बचाया, सामने आया रेस्क्यू का लाइव वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















