एक्सप्लोरर
मुंबई: रिहायशी इमारत की 7वीं-8वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, कई लोग फंसे
दमकल अधिकारी ने बताया कि विले पारले (डब्ल्यू) में स्थित 13 मंजिला लाभ श्रीवाली इमारत के सातवें और आठवें माले पर आग लगी है. चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. राहत-बचाव कार्य अब भी जारी है.

मुंबई: मुंबई के विले पारले की एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई. इमारत में कई लोगों के फंसे होने का अंदेशा है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक दमकल अधिकारी ने बताया कि विले पारले (डब्ल्यू) में स्थित 13 मंजिला लाभ श्रीवाली इमारत के सातवें और आठवें माले पर रविवार शाम सात बजकर करीब 10 मिनट पर भीषण आग लग गई.
उन्होंने बताया कि दमकल की 8-10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. अधिकारी ने बताया, ‘‘ कई लोगों के इमारत में फंसने होने का अंदेशा है. बचाव अभियान चल रहा है.’’ अधिकारी ने बताया कि अब तक चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















