Mamata Banerjee: BJP और TMC पूर्व सदस्य के आरोपों के बीच ममता का जवाब |ABPLIVE
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री दीदी यानी ममता बनर्जी अब हमले के केंद्र में हैं... उनपर हिंदू और मुसलमानों को खुश करने के बड़े आरोप लग रहे हैं... जहां ममता कहती दिख रही है की मैं एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हूं... मैं सभी धर्मों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में विश्वास करती हूं... दीदी का ये रुप पहली बार सबके सामने आया है.. लेकिन समझना मुश्किल है की क्या ममता बनर्जी ये आने वाले चुनाव के लिए कर रही है... चलिए जानते है इस रिपोर्ट में... नमस्कार मेरा नाम है shrutika Vishwakarma aur aap dekh rhe hai abplive... दरसल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.... इसके केंद्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं... BJP उनपर मुसलमानों को खुश करने का आरोप लगा रही है... वहीं हाल ही में TMC से निकाले गए हुमायूं कबीर ने ममता पर हिंदुओं को खुश करने का आरोप लगाया...जिसके बाद अभी ममता ने इन हमलों का जवाब भी दिया है... उन्होंने कहा कि लोग मुझपर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हैं... मैं एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हूं. मैं सभी धर्मों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में विश्वास करती हूं...

























