औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर चश्मीदद- 'मैं पीछे था, वह सोए हुए थे, मेरी आवाज उनतक नहीं पहुंच सकी'
कल औरंगाबाद में ट्रेन हादसे का एक भाग्यशाली चश्मदीद सामने आया है.उसने बताया कि पैसे की तंगी के कारण पैदल ही मध्य प्रदेश के लिए निकल गए थे.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद ट्रेन हादसे का एक चश्मीद सामने आया है. उसने बताया कि जब ट्रेन मजदूरों को कुचलते हुए आगे बढ़ रही थी तब उस वक्त वो उनके पीछे था. आपको बता दें कि कल औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर 16 श्रमिकों की मौत हो गई थी. मृतक सभी मध्य प्रदेश के रहनेवाले थे.
'रेलवे ट्रैक के सहारे पैदल निकले मध्य प्रदेश के लिए'
चश्मदीद उन भाग्यशाली लोगों में से एक है जो ट्रेन हादसे के वक्त जिंदा बच गया. उसने बताया, “पैदल अपने घर जा रहे श्रमिक थकान के कारण रेलवे ट्रैक पर सो गए. इस बीच तेजगति से मालगाड़ी की चपेट में श्रमिक आ गए.” उसने बताया कि अपने साथियों को उसने तेजगति से आ रही मालगाड़ी के बारे में बताना चाहा मगर उसकी आवाज उसके साथियों तक नहीं पहुंच सकी. जिसके चलते बड़ा हादसा हो गया. उसने कहा, " हम मध्य प्रदेश से आकर जालना में SRG कंपनी के लिए काम करते थे. कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में हम बेरोजगार हो गए थे. पैसे की तंगी हो जाने पर हम अपने पैतृक घर जा रहे थे.
कल तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आए थे 16 श्रमिक
चश्मदीद ने बताया, ''गुरुवार शाम 7 बजे हम अपनी जगह से निकले और शुक्रवार की सुबह 4 बजे घटनास्थल पर पहुंचे. थकान के कारण हमने कुछ देर आराम करने का फैसला किया. रेलवे ट्रैक पर आराम करते-करते उन्हें नींद आ गई. मैं अपने दो साथियों के साथ उनसे कुछ दूरी पर था. कुछ देर बाद तेज रफ्तार मालगाड़ी आने की आवाज पर मैंने उन्हें अलर्ट करना चाहा मगर उन्हें मेरी आवाज सुनाई नहीं दी, जिसके चलते मालगाड़ी ने उनको कुचल दिया. ट्रेन हादसे में मरनेवालों से मैं दो लोगों के साथ थोड़ी दूर पर था.”
We were going to our village in MP,&we left at 7 pm in the evening. At around 4 am we rested for a while. I was behind while they were in front. They were sleeping when the train ran over them: An eyewitness of Aurangabad train incident that claimed 16 lives. (8.5) #Maharashtra pic.twitter.com/vmGQQgXwty
— ANI (@ANI) May 9, 2020
औरंगाबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी मृतकों के शवों को ट्रेन से शुक्रवार की रात उनके गृह राज्य भेज दिया गया है. कलेक्टर के आदेश पर ट्रेन हादसे की जांच की जा रही है.
कोरोना मरीज की मौत के बाद सील किया गया नोएडा का फ्लिक्स हॉस्पिटल
छत्तीसगढ़: पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर शहीद, 4 नक्सली ढेर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















