Election Result 2022: यूपी चुनाव में हार पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिया बयान, जानें क्या कुछ कहा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. हमारे कार्यकर्ताओं ने मेहनत की संगठन बनाया और संघर्ष किया. हम मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि यूपी समेत चार राज्यों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य की जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष की जिम्मेदारी निभाती रहेगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की संगठन बनाया जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया. लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए हैं.
लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है। हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की, संगठन बनाया, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया। लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 10, 2022
कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर उप्र की बेहतरी व जनता की भलाई के लिए…1/2
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर यूपी की बेहतरी और जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती रहेगी.
प्रदेश में अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस इस बार सिर्फ दो विधानसभा सीट जीत सकी है और उसे करीब 2.4 प्रतिशत वोट हासिल हुए है. यह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का अब तक सबसे खराब प्रदर्शन है. इस बार के चुनाव में प्रियंका ने महिला सशक्तिकरण और आधी आबादी के वोटर्स को साधने के मकसद से 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया था. हालांकि इसके जरिए आधी आबादी को साधने की कांग्रेस की कोशिश पूरी तरह असफल हो गई दिखती है.
UP Election Result 2022 Live: यूपी की 263 सीटों पर बीजेपी आगे, गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















