सीएम बिप्लब देब का दावा- बत्तखों के पानी में तैरने से बढ़ती है ऑक्सीजन की मात्रा
सीएम देब ने बताया कि जब बतख पानी में होते हैं तो पानी में ऑक्सीजन रिसाइकल हो जता है. इसके साथ ही मछलियों को अधिक मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब एक बार फिर अपने नए बयान से चर्चा में आ गए हैं. सीएम बिप्लब ने राज्य के लोगों के बीच बत्तख बांटने की घोषणा की है. उनका मानना है कि बत्तख लोगों की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे. इसके साथ ही उन्होंने बत्तखों से होने वाले कई फायदे भी जनता को बताए. उन्होंने कहा कि बत्तख न सिर्फ पानी को रिसाइकल करते हैं बल्कि उनके तैरने से जल निकायों में ऑक्सीजन का लेवल भी बढ़ता है.
भीमा कोरेगांव हिंसा: 5 राज्यों से 5 गिरफ्तारी, जानें क्या है पूरा मामला?
बतख पालने से राज्य के लोगों को मिलेगा आर्थिक फायदा
सीएम देब ने बताया कि जब बत्तख पानी में होते हैं तो पानी में ऑक्सीजन रिसाइकल हो जता है. इसके साथ ही मछलियों को अधिक मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है जिसका फायदा बत्तखों को भी मिलता है. इस तरह से राज्य में मछली पालन बढ़ेगा जिससे राज्य के लोगों को आर्थिक फायदा पहुंचेगा और मछलियों की संख्या में भी इजाफा होगा. इसके लिए बिप्लब कुमार देब ने यहां के लोगों में 50 हजार बत्तख बांटने की घोषणा की है. साथ ही उनका कहना है कि जब बत्तखतालाब में घूमते दिखेंगे तो काफी सुंदर लगेगा.
भीमा कोरेगांव हिंसा: राहुल गांधी बोले- ‘जो शिकायत करे उसे गोली मार दो, ये है नया भारत’
एनुअल बोट रेसिंग के दौरान गिनाई बतख की खासियत
ये बाते मुख्यमंत्री ने राज्य में आयोजित एनुअल बोट रेसिंग के दौरान बताईं. दरअसल बोट रेसिंग यहां बड़ा उत्सव है जो यहां के लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहा है. नीरमहल में हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. इस प्रतियोगिता में पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं. यह बोट रेस यहां की संस्कृति और कल्चर की भी पहचान है जिसे यहां के मछुआरे और पर्यटन विभाग मिलकर आयोजित कराते हैं. इस बोट रेस को मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने झंडी दिखाकर शुरू कर कराया है.
भीमा कोरेगांव हिंसा: गिरफ्तारियों पर बोले प्रकाश करात- ‘ये लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















