एक्सप्लोरर
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की अर्थव्यवस्था ने दिखाया दम, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार, अनुमान से बेहतर रहे आंकड़े
Donald Trump Tariff: पिछली तिमाही में भारत की जीडीपी 8.2 फीसदी दर्ज की गई है, जिसने न केवल वैश्विक विशेषज्ञों को चौंकाया है बल्कि देश के व्यापारियों में भी उत्साह का माहौल पैदा किया है.

भारत की जीडीपी में उछाल
Source : PTI
अमेरिका की ओर से 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद जहां विश्लेषकों को भारत की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ने की आशंका थी, वहीं सरकार द्वारा जारी नए आंकड़े तस्वीर कुछ और ही बताते हैं. पिछली तिमाही में भारत की जीडीपी 8.2 फीसदी दर्ज की गई है, जिसने न केवल वैश्विक विशेषज्ञों को चौंकाया है बल्कि देश के व्यापारियों में भी उत्साह का माहौल पैदा किया है. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने इस मजबूत प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है और इसे व्यापारियों और उपभोक्ता व्यवहार में आए सकारात्मक बदलाव का परिणाम बताया है.
जीडीपी में दमदार उछाल, पिछली दरों से बेहतर प्रदर्शन
सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, यह तिमाही पिछली तिमाही से बेहतर रही है. CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि अप्रैल–जून तिमाही में जीडीपी 7.8% थी, जबकि 2024 की इसी अवधि में यह केवल 5.6% पर थी. ऐसे में 8.2% का आंकड़ा भारतीय अर्थव्यवस्था की लचीलापन और मजबूती का प्रमाण है.
टैरिफ वार के बावजूद अर्थव्यवस्था रही मजबूत


जब अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया था, तब कई अर्थशास्त्रियों को आशंका थी कि इससे भारत की विकास रफ्तार कम होगी, लेकिन इसके उलट, जीडीपी में आई तेज बढ़त ने दिखाया कि भारत की आर्थिक संरचना कितनी सुदृढ़ है. बृजेश गोयल के अनुसार, इस मजबूती के पीछे व्यापारियों की निर्णायक भूमिका रही है.
गांवों में बढ़ी खपत और GST कटौती का मिला लाभ
ग्रामीण क्षेत्रों में खपत बढ़ने और कई वस्तुओं पर GST की दरों में की गई कटौती का सकारात्मक असर अर्थव्यवस्था पर साफ दिखा है. सस्ती हुई वस्तुओं के कारण लोगों की खरीददारी बढ़ी, जिससे बाजारों में रौनक लौटी और पक्के बिल से होने वाला कारोबार भी तेज हुआ. GST कलेक्शन बढ़ने और नए रजिस्ट्रेशन बढ़ने को भी अर्थव्यवस्था में आ रहे सुधार का बड़ा संकेत माना जा रहा है.
फेस्टिव सीजन और ने भी दी रफ्तार
इस बार फेस्टिव सीजन में 5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जिसने कुल आर्थिक गतिविधियों को और गति दी. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में उत्पादन बढ़ा है और फैक्ट्रियों की गतिविधियां तेज हुई हैं, जिससे समग्र विकास दर को मजबूत समर्थन मिला.
अगली तिमाही में 9% जीडीपी का अनुमान
CTI महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग का मानना है कि मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए आने वाली तिमाही में जीडीपी 9% का आंकड़ा भी पार कर सकती है. उनके मुताबिक, घरेलू मांग और व्यापारियों की सक्रियता में वृद्धि अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा सहारा है.
शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, निवेशकों का बढ़ा भरोसा
CTI के उपाध्यक्ष राहुल अदलखा और राजेश खन्ना ने बताया कि आज भारतीय शेयर बाजार ऐतिहासिक उछाल के साथ खुला. सेंसेक्स 86,150 और निफ्टी 26,300 के पार पहुंच गया. भारत में अब तक 19 करोड़ से ज्यादा डीमैट अकाउंट खुल चुके हैं और हर दिन एक लाख नए खाते जुड़ रहे हैं. टैरिफ के बावजूद शेयर बाजार की यह मजबूती बताती है कि निवेशकों का भरोसा भारत की आर्थिक शक्ति पर लगातार बढ़ रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
Source: IOCL






















