तमिलनाडु: 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती करुणानिधि की तबियत और बिगड़ी, समर्थक हताश
डॉक्टर ने कहा कि डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं. अगले 24 घंटों में उनके स्वास्थ्य में कितना सुधार आता है, इसी से आगे की चीजें तय होंगी.

चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कडगम (डीएमके) अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि (94 साल) की तबियत कल एक बार फिर अचानक बिगड़ गई. वे पिछले 10 दिनों से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं. कावेरी अस्पताल के डॉक्टरों ने कल रात बताया कि अगले 24 घंटों में उनपर हो रहे इलाज के असर के बाद उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जा सकेगी.
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी करूणानिधि का हालचाल पूछने आज रात अस्पताल आये. कावेरी अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा कि 94 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं. उसके अनुसार, ‘‘करूणानिधि का स्वास्थ्य बिगड़ा है. ज्यादा उम्र होने के कारण उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की कार्य क्षमता को बनाए रखना चुनौती साबित हो रहा है.’’
DMK leader Kanimozhi meets people gathered outside Chennai's Kauvery hospital where his father and former Tamil Nadu CM M Karunanidhi is undergoing treatment. The hospital stated a decline in his medical condition yesterday. pic.twitter.com/sQaYWIyrAp
— ANI (@ANI) August 7, 2018
अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविन्दन सेल्वाराज ने कहा, डीएमके अध्यक्ष के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं. अगले 24 घंटों में उनके स्वास्थ्य में कितना सुधार आता है, इसी से आगे की चीजें तय होंगी.
करूणानिधि को रक्तचाप की समस्या के बाद 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि रक्तचाप की समस्या पर डॉक्टरों ने पार पा लिया, लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट के कारण वह अभी तक अस्पताल में हैं. स्वास्थ्य में गिरावट की सूचना के साथ ही बड़ी संख्या में डीएमके कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच रहे हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए राजा ने गडकरी का स्वागत किया. उसके बाद गडकरी करूणानिधि के बेटे और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम. के. स्टालिन और परिवार के अन्य सदस्यों से मिले.

डीएमके प्रमुख की पत्नी दयालु अम्मल भी कल दिन में उनसे मिलने अस्पताल पहुंची. 28 जुलाई से अभी तक वह पहली बार पति से मिलने आयी थीं. अम्मल व्हीलचेयर से अस्पताल पहुंचीं. सामान्य तौर पर इस व्हीलचेयर का इस्तेमाल करूणानिधि करते थे. बढ़ती उम्र के कारण अम्मल का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रह रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य कई नेता अस्पताल जाकर करूणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी ले चुके हैं.
Source: IOCL























