एक्सप्लोरर
आज देशभर में मनाया जा रहा है दीपावली पर्व, पीएम मोदी ने दी बधाई
आज देशभर में खुशियों और रौशनी का त्यौहार दीपावली मनाया जा रहा है. रावण पर विजय प्राप्त करने के बाद श्रीराम अपना 14 वर्षों का वनवास पूरा कर आज के दिन ही अयोध्या वापस लौटे थे.

नई दिल्ली: आज देशभर में खुशियों और रौशनी का त्यौहार दीपावली मनाया जा रहा है. रावण पर विजय प्राप्त करने के बाद श्रीराम अपना 14 वर्षों का वनवास पूरा कर आज के दिन ही अयोध्या वापस लौटे थे. जिसकी खुशी में दिए जलाकर उनका स्वागत किया गया और देशभर में दिवाली मनाई गई. तब से लेकर आज तक हर वर्ष इसी हर्षोल्लास के साथ देशभर में दीपावली पर्व मनाया जाता है. आपसी प्रेम और भाईचारे के इस पर्व के मौके पर लोग एक-दूसरे के साथ मिठाई बांटकर, दिए जालकर खुशियां मनाते हैं. दीपावली के दिन शाम के वक्त लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने की भी मान्यता है. दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने अपने सोशल हैंडल ट्विटर से ट्वीट कर लिखा, 'दीपावली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. हैप्पी दिवाली'
दीपावली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyDiwali to everyone! pic.twitter.com/pFQe9rYrSg
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2017
पीएम मोदी ने पिछले साल चीन की सीमा पर आईटीबीपी के जवानों के साथ दीपावली का जश्न मनाया था. इस बार भी पीएम मोदी जवानों के साथ ही दीपावली का जश्न मनाएंगे. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















