दिल्ली में AAP की 'तानाशाही हटाओ, देश बचाओ' रैली को संबोधित करेंगी ममता बनर्जी
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद वह संसद भवन में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय जाएंगी, जहां वह अपनी पार्टी और दूसरे दलों के सांसदों से मुलाकात करेंगी.

नई दिल्ली: जंतर मंतर पर विपक्ष की रैली में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार की रात दिल्ली आ रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को संसद भवन जाएंगी और शहर में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. बनर्जी बुधवार को जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित 'तानाशाही हटाओ, देश बचाओ' रैली को संबोधित करेंगी.
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद वह संसद भवन में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय जाएंगी, जहां वह अपनी पार्टी और दूसरे दलों के सांसदों से मुलाकात करेंगी. बनर्जी शहर में एक सरकारी कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी. इस कार्यक्रम का विवरण अभी साझा नहीं किया गया है.
कोलकाता में पार्टी के एक नेता के मुताबिक गुरुवार तक दिल्ली में उनके रहने की संभावना है. पार्टी के नेता ने कहा, ''कार्यक्रम के मुताबिक बनर्जी 12 फरवरी को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी और वह 13 फरवरी को 'आप' द्वारा आहूत विपक्षी रैली में शिरकत करेंगी. वह विपक्षी दलों के विभिन्न नेताओं से मुलाकात करेंगी.''
Good News: रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकटों का प्रस्तावित किराया घटाया
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















