Delhi Weather Forecast: अगले दो-तीन दिन तापमान में 4 ड्रिगी सेल्सियस तक गिरने का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले दो-तीन दिन में न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है.

नई दिल्ली: दिल्ली में अगले दो-तीन दिन में न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है साथ ही शीत लहर चल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकतम तापमान के लगभग 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान घने से बेहद घना कोहरा भी छा सकता है.
तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है
उन्होंने कहा, ‘‘बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से आने वाली बफीर्ली हवाओं से तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और शहर में अगले दो-तीन दिन तक शीत लहर चलने का अनुमान है.’’ आईएमडी मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर शीत लहर और न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने पर भीषण शीत लहर की घोषणा कर देता है.
रविवार को तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था
न्यूनतम तापमान सोमवार को 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि इस महीने में अभी तक का सबसे कम अधिकतम तापमान था.
यह भी पढ़ें.
कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में आए 13203 नए केस, 131 की मौत, अब तक 16 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















