Delhi Weather Forecast: IMD का पूर्वानुमान, दिल्ली में अगले तीन दिन तक होगी बारिश
दिल्लीवासियों को बढ़ते तापमान से राहत मिलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार से बुधवार तक बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. हालांकि, सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना ज्यादा है.

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों को बढ़ते तापमान से राहत मिलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार से बुधवार तक बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम के एक अधिकारी के मुताबिक, एक फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव इस रीजन पर पड़ने की संभावना है, जिससे गरज के साथ बुधवार तक हल्की बारिश होगी. हालांकि, सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना ज्यादा है.
वहीं, राजधानी में आज सुबह न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री नीचे 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. नमी का स्तर 65 प्रतिशत रहा. दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बिजली चमकने, मेघ गरजने का भी अनुमान है. इससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी.
दिल्ली में 19 मई को हुई थी रिकॉर्डतोड़ बारिश
ताउते तूफान के असर के चलते दिल्ली में 19 मई को सुबह से रात तक 60 मिलीमीटर बारिश हुई, जो मई के महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है. इससे पहले 24 मई 1976 को एक दिन में इतनी बारिश हुई थी. दिल्ली में 19 मई को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मई के महीने में 1951 से अब तक का सबसे कम तापमान है.
अगले 24 घंटे में मॉनसून केरल पहुंचने की संभावना
वहीं, दक्षिण पश्चिम मॉनसून के 31 मई तक केरल में पहुंचने की उम्मीद है और यह पांच जून तक गोवा पहुंचेगा. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक राहुल एम ने कहा, केरल में 31 मई के करीब दक्षिण पश्चिम मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल बन सकती हैं. केरल में मॉनसून सामान्य तौर पर एक जून को पहुंचता है जबकि गोवा में मॉनसून की पहली फुहार छह जून तक पड़ती है. केरल से गोवा पहुंचने का इसका समय स्थितियों पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें-
मन की बात | पीएम मोदी बोले- 100 सालों में सबसे बड़ी महामारी, देश पूरी ताकत से लड़ रहा है
जानिए- अगले हफ्ते के लिए किन-किन राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा, कहां-कहां पर ढील
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















