दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे मॉल्स-बाज़ार, ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के अकाउंट पर बहाल किया ब्लू टिक और मई में GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार | बड़ी खबरें
ट्विटर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का ट्विटर अकाउंट दोबारा वेरिफाइड कर दिया है. सरकार की नाराजगी के बाद ट्विटर ने ये कदम उठाया.

1. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सोमवार से लॉकडाउन में जनता को और रियायत देने का एलान किया. 7 जून से दिल्ली में मॉल्स और बाजारों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ऑड-ईवन के हिसाब से दुकानें खुलेंगी. 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो परिचालन शुरू होगा. इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को लेकर भी एलान हुआ है. https://bit.ly/34O9pCP
2. ट्विटर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का ट्विटर अकाउंट दोबारा वेरिफाइड कर दिया है. सरकार की नाराजगी के बाद ट्विटर ने ये कदम उठाया. उपराष्ट्रपति के अलावा ट्विटर ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई आरएसएस नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया. https://bit.ly/3vYAuik
3. सरकार का जीएसटी कलेक्शन मई में 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा है. ये लगातार आठवां महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. हालांकि, मई महीने का जीएसटी कलेक्शन अप्रैल, 2021 के 1.41 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड से कम रहा है. https://bit.ly/3z4frge
4. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को टीएमसी ने बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है. उन्हें तृणमूल कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है. अभिषेक बनर्जी इससे पहले टीएमसी युवा विंग के अध्यक्ष थे, उन्होंने आज इस पद से इस्तीफा दे दिया. https://bit.ly/3pmHvHt सीएम ममता ने किसान नेता राकेश टिकैत को बंगाल आने का न्योता दिया है. https://bit.ly/3cgVjxB
5. पीएम मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ई 100 पायलट परियोजना की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदूषण को कम करने और आयात पर निर्भरता घटाने के लिए पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाने के लक्ष्य को पांच साल घटाकर 2025 कर दिया गया है. पहले यह लक्ष्य 2030 तक पूरा किया जाना था. https://bit.ly/3fQbR1Q
मंगल ग्रह की मिट्टी धरती पर लाएगी NASA, इसके लिए खर्च करेगी 9 अरब डॉलर https://bit.ly/3wZS1qB
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
Source: IOCL























