'औरंगजेब ने किया लोगों पर जुल्म, फिर भी कुछ लोग मानते हैं आदर्श', बोले राजनाथ सिंह
बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने औरंगजेब, हिंदी भाषा विवाद और महिलाओं समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.

बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से शनिवार (29 मार्च, 2025) को दिल्ली में वीरांगना रानी वेलू नाच्चियार को लेकर ई-कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया. इसका विमोचन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, बीजेपी नेता बैजंत पांडा, महिला मोर्चा अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन ने किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने औरंगजेब को लेकर कहा कि रानी चेन्नमा ने औरंगजेब जैसे निर्दयी शासक के खिलाफ मराठा शासकों का सहयोग किया था. कुछ लोग हमारे बीच में औरंगजेब को अपना आदर्श मानने लगे हैं. औरंगजेब ने भारत की क्षमता को न केवल नगर के आधार पर बांटा, बल्कि बहुत सारे दूसरे मजहब के लोगों पर जुल्म भी ढाने का काम किया.
'हिंदी से भारतीय भाषाएं मजबूत होती हैं'
हिंदी भाषा को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह विडंबना है कि आज तमिल और हिंदी भाषा को लेकर यहां कुछ लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं. बीजेपी हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं की रक्षा करने के लिए प्रतिबंध है. हिंदी और अन्य भाषाओं का कोई कंपटीशन नहीं है बल्कि उनके बीच कॉपरेशन है. हिंदी से सभी भारतीय भाषाएं मजबूत होती हैं और सभी भारतीय भाषाओं से हिंदी मजबूत होती है. भाषा के नाम पर देश को तोड़ने का सिलसिला बंद होना चाहिए.
रानी वेलू नाच्चियार
राजनाथ सिंह ने रानी वेलू नाच्चियार और महिला स्वतंत्रता सेनानियों पर बोलते हुए कहा कि दक्षिण भारत की वीरांगना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिसने अहम भूमिका निभाई. उत्तर भारत समेत देश के हर हिस्से तक वेलू नचियार की कहानी बताने के लिए वनाथी श्रीनिवासन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सिंहासन पर बैठना लीडरशिप की क्वालिटी नहीं है. अत्याचार के खिलाफ काम करना एक लीडर की क्वालिटी होती है जो वेलू नाच्चियार ने कर के दिखाया है. 1857 के स्वतंत्र संग्राम से पहले झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और झलकारी बाई द्वारा ब्रिटिश राज के खिलाफ विद्रोह करने से भी पहले साउथ इंडिया की दो वीरांगनाओं ने अपनी मातृभूमि के लिए जो संगर्म किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. दो वीरांगनाएं थीं, एक रानी वेलू नाच्चियार और दूसरी उनकी सेना की सेनापति दोनों ने हंसते-हंसते अपने प्राण दिए थे.
हर क्षेत्र में महिलाओं की बड़ी भागेदारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के हर क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर बात करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि महिलाओं की भागीदारी ने स्वतंत्र संगर्म को प्रभावी बनाया था बल्कि व्यापक स्वीकारिता भी दिलाई थी. महिलाओं की भागीदारी ने स्वतंत्रता संग्राम को जन आंदोलन में बदलने का काम किया था. यह साल संविधान के अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नई छलांग लगाने को तैयार है. सभी के लिए एक नया अवसर पैदा हुआ है. 2027 में हम पूरी तरह से आश्वस्त है कि भारत दुनिया के टॉप तीन देशों में आकर खड़ा हो जाएगा.
आर्म फोर्स की हर ब्रांच में महिलाएं
राजनाथ सिंह ने कहा, 'एनडीए के दरवाजे महिलाओं के लिए खोल दिए गए हैं. आर्म फोर्स में ऐसी कोई ब्रांच नहीं है जहां महिलाएं दमखम के साथ काम नहीं कर रही हैं. हमारे फाइटर भी उड़ाने का काम हमारी महिलाएं कर रहीं हैं. सबसे अधिक लोन किसी को दिया गया है तो महिलाओं को दिया गया हैं. महिला मुद्रा योजना में. महिलाएं संसद में हैं 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए है'.
ये भी पढ़ें:

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL