बैंकिंग की बैंकिंग और मेट्रो का सफर अलग से, दिल्ली मेट्रो ने जारी किया डेबिट कार्ड

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो का सफर अब और हुआ आसान. कॉमन मोबिलिटी कार्ड के इस दौर में दिल्ली मेट्रो ने अपने मुसाफिरों को बड़ा तोहफा दिया है. इंडसइंड बैंक की मदद से मेट्रो प्लस डेबिट कार्ड लॉन्च किया गया है जिसका ग्राहक दोहरा इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी बैंकिंग की बैंकिंग और मेट्रो सफर के दौरान बतौर स्मार्ट कार्ड भी.
इस मेट्रो प्लस डेबिट कार्ड को दिल्ली मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंह और इंडसइंड बैंक के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रितेश राज सक्सेना ने लॉन्च किया. इस दोहरे काम के डेबिट कार्ड का ग्राहक इंडसइंड बैंक के डेबिट कार्ड के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड के तौर पर भी किया जा सकेगा.
दिल्ली मेट्रो का कहना है कि ऐसा करके कैशलेस की तरफ उनकी एक कोशिश है. वहीं रितेश राज सक्सेना का कहना है कि इस कार्ड से यात्री समय-समय पर छूट और विशेष ऑफर भी पाएंगे. उन्हें टॉप-अप के लिए भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. यात्री मेट्रो के लिए इंडसइंड बैंक के किसी एटीएम से उसे रिचार्ज कर सकेंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले, दिल्ली सरकार की तरफ से नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पब्लिक बसों और मेट्रो की सवारी के लिए एक कार्ड जारी किया, जो मेट्रो और बस दोनों में काम कर रहा है. इस कार्ड का इस्तेमाल अलग-अलग मार्गों पर चलने वाले 200 डीटीसी और 50 क्लस्टर बसों के अलावा मेट्रो में किया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















