Delhi Lockdown: दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया एलान
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज ही लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर दिया है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एलान कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. अब दिल्ली में 10 मई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा.
पिछले दो हफ्ते से दिल्ली में लॉकडाउन लागू है, जिसकी मियाद सोमवार सुबह पांच बजे खत्म हो रही थी. हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज ही लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर दिया है.
Lockdown in Delhi is being extended by one week
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 1, 2021
जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के तीसरे हफ्ते में भी सरकार की ओर से वहीं तमाम पाबंदियां लगाई जाएंगी, जो कि पिछले दो हफ्ते से जारी है. यानी ज़रूरी सेवाओं को पहले जैसी मंज़ूरी होगी, हालांकि बाकी तमाम चीज़ों पर सख्ती से पाबंदी रहेगी.
नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार
दिल्ली में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का एलान किया था. हालांकि न तो कोरोना की रफ्तार में कोई कमी दिखी है और न ही स्वास्थ्य सुविधाएं पटरी पर दिख रही हैं. आज ही ऑक्सीजन की कमी से बत्रा अस्पताल में 8 कोकोना संक्रमितों की मौत हो गई.
शुक्रवार को 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 27,047 नए मामले आए, 375 मरीजों की मौत हुो गई. पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में कोई खास गिरावट नहीं आई.
पिछले एक सप्ताह के मामले
गुरुवार को 24,235 लोग संक्रमित हुए थे और 395 मरीजों की मौत हुई.
बुधवार को 25986 लोग संक्रमित हुए थे और 368 मरीजों की मौत हुई.
मंगलवार को 24149 लोग संक्रमित हुए थे और 381 मरीजों की मौत हुई.
सोमवार को 20201 लोग संक्रमित हुए थे और 380 मरीजों की मौत हुई.
रविवार को 22933 लोग संक्रमित हुए थे और 350 मरीजों की मौत हुई.
शनिवार को 24103लोग संक्रमित हुए थे और 357 मरीजों की मौत हुई.
Source: IOCL






















