Rekha Gupta Attack: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर कांग्रेस आगबबूला, कहा- 'गृह मंत्रालय जिम्मेदार, मामले की...'
CM Rekha Gupta Attack: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर एक शख्स ने हमला कर दिया. इस मामले पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने प्रतिक्रिया दी और गृह मंत्रालय को दोषी ठहराया.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार (20 अगस्त) सुबह सीएम आवास में जनसुनवाई के दौरान हमला हो गया. इस मामले पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्रालय को दोषी ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. अहम बात यह भी है कि सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दिल्ली सीएम पर हुए अटैक को लेकर के.सी. वेणुगोपाल ने गृह मंत्रालय पर निशाना साधा. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, ''यह गृह मंत्रालय का विफलता है. इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए.''
सीएम पर अटैक करने वाले की हुई पहचान
मुख्यमंत्री पर हमला करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है. वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. हमलावर का नाम राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया है. वह 41 साल का है. पुलिस आरोपी को पकड़ सिविल लाइंस थाने ले गई है. पुलिस हमले के कारणों का पता लगाने के लिए हमलावर से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में गुजरात पुलिस से संपर्क किया है.
दिल्ली सीएम पर हुए हमले को उनकी सुरक्षा में एक बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस घटना की आंतरिक जांच करेगी कि इतनी सुरक्षा के बावजूद यह घटना कैसे हुई. दिल्ली पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में मामले की जांच की जाएगी.
मुख्यमंत्री पर कैसे हुआ हमला
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान आरोपी राजेश अचानक बाहर आया और मुख्यमंत्री पर एक भारी वस्तु फेंक दी. हमले के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जमीन पर गिर पड़ीं. बताया जा रहा है कि हमलावर ने मुख्यमंत्री पर हमला करने से पहले उन्हें कुछ कागज दिए और एक अदालती मामले का हवाला दिया. इसके बाद उसने मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया. बात दें कि घटना के बाद मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















