Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण में BJP ने चल दिया गजब कार्ड, जानें कौन करेगा पीएम मोदी का स्वागत
Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी का स्वागत झुग्गियों के प्रधान करेंगे. 20 फरवरी यानी कल दोपहर 12 बजे यह समारोह शुरू होगा.

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी ने एक गजब कार्ड चला है. पार्टी ने तय किया है कि समारोह में पीएम मोदी का स्वागत झुग्गी के प्रधानों से कराया जाएगा. इस फैसले के जरिए बीजेपी सभी 250 झुग्गी क्लस्टर्स में बड़ा मैसेज पहुंचाने की तैयारी में है.
मंगलवार देर रात भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया. गौरतलब है कि दिल्ली में झुग्गी बस्तियों में आम आदमी पार्टी की अच्छी पैठ है. ऐसे में बीजेपी अपने इस नए कदम के जरिए ऐसे इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है.
कैसी है तैयारी?
दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार (20 फरवरी) की दोपहर 12 बजे शुरू होगा. रामलीला मैदान पर यह आयोजन किया जाएगा. पहले इसके लिए शाम 4.30 बजे का वक्त तय किया गया था, जिसे बदलकर सुबह 11.00 बजे किया गया और अब इसमें तीसरी बार बदलाव हुआ है.
इस कार्यक्रम में तीन तरह के स्टेज बनाए जाएंगे. मुख्य मंच पर पीएम मोदी, उप राज्यपाल वीके सक्सेना के साथ ही मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद के सहयोगी सदस्य होंगे. वहीं, दूसरे मंच पर धर्मगुरु और विशिष्ट अतिथि मौजूद होंगे. तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार रहेंगे. इस समारोह में कैलाश खेर के प्रस्तुति देने की चर्चा है.
आज हो जाएगा नाम का ऐलान
दिल्ली में आज (19 फरवरी) की शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक है. इसी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा. इससे पहले पीएम मोदी के आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई है और पॉर्लियामेंट्री बोर्ड की भी बैठक चल रही है. इन बैठकों में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होने की बात सामने आई है.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























