दिल्ली की 'बंटी-बबली' गिरफ्तार, स्नैचिंग की वारदातों को दे रहे थे अंजाम
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार एक यूवक और उसकी गर्लफ्रेंड अपनी अयाशी पूरी करने के लिए स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे जिसको पुलिस ने धर दबोचा है.

दिल्ली पुलिस ने बंटी बबली के नाम से मशहूर एक यूवक और उसकी गर्ल फ्रेंड को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है. यह दोनों पश्चिमी दिल्ली में लगातार स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
हाल ही में दिल्ली पुलिस के पास खबर आ रही थी कि एक लड़का और लड़की बाइक पर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया की मोटरसाइकिल पर एक युवक और उसके पीछे लड़की सवार थी जब महिला विकास पूरी इलाके में मार्किट के पास खड़ी थी तभी रॉन्ग साइड से बाइक पर आकर इन्होंने महिला की चेन छीन और फिर आगे रोंग साइड से ही फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से सूचना के बाद ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस नेटवर्क को एक्टिव किया और फिर ट्रैप लगाकर दोनों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब ये दोनों एक बार फिर स्नैचिंग के लिए अपना शिकार तलाश कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक इन "बंटी बबली" का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा और सिमरन है. दोनों उत्तम नगर इलाके के रहने वाले हैं. ये दोनों अपनी अय्याशी को पूरा करने के लिए इन वारदतों को अंजाम दे रहे थे.
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में हुई सिमरन हत्याकांड के बाद स्नैचर्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने छेड़ा है आपरेशन
हाल ही में दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक स्नैचर का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद दिल्ली के लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़े होने लगे थे. इस वारदात के बाद पुलिस ने स्नैचर्स के खिलाफ एक अभियान छेड़ा है. जिसमें कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस ने इस बंटी बबली को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें.
अलीगढ़ में दलित लड़की की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों का आरोप- दुष्कर्म के बाद की गई हत्या
जब एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















