29 साल से फरार था दाऊद इब्राहिम गैंग का ‘हिंगू’, मुंबई पुलिस ने हुबली से किया अरेस्ट
Prakash Hingu Arrested: मुंबई में 1993 में हुए धमाकों का मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम भारत छोड़कर पाकिस्तान में रह रहा है. भारत की ओर से दाऊद को मोस्ट वॉन्टेड अपराधी घोषित किया गया है.

Prakash Hingu Arrested: साल 1996 में मुंबई के आर्थर रोड जेल दंगा मामले में 29 साल से फरार दाऊद इब्राहिम गैंग के गुर्गे को मुंबई पुलिस ने शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कर्नाटक के हुबली से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दाऊद के गुर्गे का नाम प्रकाश हिंगू है, जिसकी उम्र 63 साल है.
एक अधिकारी ने बताया कि साल 1996 में मुंबई के आर्थर रोड जेल में दाऊद इब्राहिम के गैंग और छोटा राजन के गैंग के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जो उस समय न्यायिक हिरासत में थे. दोनों गैंग के लोगों ने एक-दूसरे को खत्म करने का प्रयास किया, जिसके बाद एन.एम. जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में दोनों गैंग के लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 147, 148, 149, 324 और 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
लंबे समय से कोर्ट में न पेश होने के बाद फरार हुए था घोषित
लंबे समय से कोर्ट में चल रही सुनवाई में प्रकाश हिंगू पेश नहीं हुआ, जिसके बाद कोर्ट ने उसे फरार घोषित कर दिया था. इसके बाद मुंबई के एन एम जोशी मार्ग पुलिस की टीम में गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर टीम बनाई और कर्नाटक जाकर हुबली से गिरफ्तार किया.
भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है दाऊद इब्राहिम
मुंबई में 1993 में हुए धमाकों का मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम भारत छोड़कर पाकिस्तान में रह रहा है. भारत की ओर से दाऊद को मोस्ट वॉन्टेड अपराधी घोषित किया गया है. भारत में लंबे समय तक अंडरवर्ल्ड का सरगना दाऊद ही रहा. दाऊद इब्राहिम को संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है. दाऊद एक कंपनी भी चलाता था, जिसे डी कंपनी कहते हैं. इसके जरिए अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क चलाए जाते हैं. डी कंपनी में अनीस इब्राहिम शेख, छोटा शकील, जावेद चिखना और टाइगर मेमन जैसे गैंगस्टर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- मई-जून नहीं, फरवरी से ही पड़ने लगेगी भीषण गर्मी! बारिश में भी कमी, IMD ने जारी किया अलर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















