Cyclone Biparjoy Highlights: चक्रवात बिपरजॉय कच्छ-सौराष्ट्र के तटों को किया पार, राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, पीएम मोदी ने सीएम से की बात
Cyclone Biparjoy Landfall Live: बिपरजॉय तूफान ने गुजरात में दस्तक दे दी है. राज्य में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. इलेक्ट्रिक पोल्स गिरने से कई इलाकों में बिजली ठप्प है.

Background
Gujarat Cyclone Biparjoy Latest Updates: अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय खतरनाक रूप से चुका है. कुछ ही घंटों में यह गुजरात से टकराने वाला है. इसके पहले निचले तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकालकर शेल्टर होम में पहुंचाया गया है. तूफान का असर गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर पड़ने का असर है. केंद्र और राज्य सरकारें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुमान के अनुसार, बिपरजॉय गुरुवार (15 जून) शाम को गुजरात के कच्छ, सौराष्ट्र क्षेत्र, मांडवी तट और पाकिस्तान के कराची पोर्ट से गुजरेगा. इस दौरान हवा की रफ्तार 125-135 किलोमीटर प्रति घंटा रहने को अनुमान है, जो 150 किमी तक भी जा सकती है.
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बुधवार (14 जून) को बताया था कि तूफान धीरे-धीरे कमजोर हुआ है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को तट से टकराने के एक दिन बाद16 जून की सुबह इसकी रफ्तार गिरकर 85 किलोमीटर तक पहुंच जाएगी. तूफान 17 तारीख को राजस्थान में प्रवेश करेगा लेकिन तब तक इसकी रफ्तार बहुत कम हो जाएगी.
मौसम कार्यालय ने अधिकारियों से गिर, सोमनाथ और द्वारका जैसे लोकप्रिय स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने को कहा है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है. तेज हवाओं से फूस के घरों के पूरी तरह से नष्ट होने, कच्चे घरों को व्यापक नुकसान और पक्के घरों को भी थोड़ा-बहुत नुकसान होने की आशंका है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की. तैयारियों की समीक्षा करने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि सशस्त्र बल चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने में हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.
चक्रवात की संभावित दस्तक से पहले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने गुजरात और महाराष्ट्र में राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए कुल 33 टीमों को जिम्मा सौंपा है. एनडीआरएफ की 18 टीमों को गुजरात में रखा गया है, एक को दीव में तैनात किया गया है.
Rajasthan Rains: राजस्थान में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात बिपरजॉय जखाऊ पोर्ट के पास कच्छ और सौराष्ट्र तटों को पार किया. इस दौरान हवा की स्पीड 115 से 125 किलो मीटर प्रति घंटे थी. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि चक्रवात अब समुद्र से लैंड की तरफ बढ़ रहा है और इसकी स्पीड घटकर 105 से 115 किलो मीटर प्रति घंटे हो गई है. बिपरजॉय अबप्रचंड चक्रवाती तूफान की कैटगरी में बदल गया है. राजस्थान में 16 जून को भारी बारिश हो सकती है.
Gujarat Cyclone: बिपरजॉय का ताजा अपडेट
गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडेय ने बताया कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय फिलहाल कच्छ-पाकिस्तान सीमा को टच कर रहा है और हवा की औसत गति 78 किमी प्रति घंटा रही है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार तूफान कल दक्षिणी राजस्थान पहुंचेगा और वहां पर बारिश होगी. निचले इलाकों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है, बाढ़ आने के आसार हैं. कल गुजरात में बारिश होने की संभावना है जिसमें कच्छ, पाटन, बनासकांठा में ज्यादा बारिश होगी और बाकि जगह भी बारिश होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























