कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला फिर पहुंचा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के पास
कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेताओं के नाम की चर्चा है. आज कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में कांग्रेस नेतृत्व को लेकर फैसला किया जा सकता है.

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 400 से ज़्यादा पार्टी के नेताओं को बुलाया गया जिसमें लोकसभा और राज्यसभा सांसद , प्रदेश अध्यक्ष , सीएलपी नेता और सभी राष्ट्रीय सचिव शामिल हैं. सबको बुलाने का मक़सद यह था कि सब लोगों की राय ली जाए और पूछा जाए कि कांग्रेस पार्टी का अगला अध्यक्ष किसे बनाया जाना चाहिए.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी से पहले पूरी कमेटी को पांच भागों मे बांट दिया गया ताकि सबकी राय ली जा सके. जैसे ही वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद चर्चा शुरू हुई तो सोनिया और राहुल गांधी वहां से चले गए और कहा कि हम इस बैठक का हिस्सा नहीं रहना चाहते.
दरअसल वर्किंग कमेटी के अलावा जिन नेताओं को बुलाया गया था उनमें 90 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि राहुल गांधी को ही अध्यक्ष रहना चाहिए. 10 फीसदी लोगों ने प्रियंका गांधी का नाम लिया. ऐसे में इस व्यापक चर्चा से कोई मक़सद हल नहीं हुआ और दोबारा वर्किंग कमेटी की बैठक आज ही बुला ली गई. अब पूरा मामला एक बार फिर CWC के पास चला गया है. आज ही रात 8 बजे फिर ये बैठक होगी जिसमें कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है.
इससे पहले 25 मई को जो वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी उसमें सब लोगों ने राहुल गांधी से विनती की थी कि वह अध्यक्ष बने रहें लेकिन आज की बैठक मे सब लोगों ने राहुल से विनती नहीं की बल्कि कहा , आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आपने क्या फ़ैसला लिया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तो राहुल गांधी को यहां तक कहा कि आप अगले चार घंटे और सोच लीजिए.आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आप क्या कर रहे हैं. राहुल ने इस पर कहा , आप लोगों को लगता मैं भाग रहा हूं, ऐसा नहीं है. नया अध्यक्ष बनने के बाद मैं जनता के बीच में ज़्यादा समय दूंगा.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























