TMC विधायक गुरुपद मेते का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
तृणमूल कांग्रेस के विधायक गुरुपद मेते का आज निधन हो गया. मेते कोरोना वायरस से संक्रमित थे.

कोलकाता: कोरोना वायरस से संक्रमित हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक गुरुपद मेते का निधन हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि पिछले महीने हुई थी.
बांकुड़ा जिले के इंडस विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक 51 वर्षीय विधायक को संक्रमित होने के बाद हावड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मेते को हृदय और गुर्दा संबंधी समस्या भी थीं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेते के निधन पर दुख जताया है. ममता बनर्जी ने कहा, ''टीएमसी के बांकुड़ा जिला कॉर्डिनेटर और दो बार के विधायक के निधन पर गहरा दुख पहुंचा. बंगाल के नागरिकों की सेवा करने की उनकी कोशिशों को हमेशा याद की जाएगी. उनके परिवार और नजदीकियों के प्रति संवेदना है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















