क्या होम्योपैथी की दवा आर्सेनिक एल्बम 30 से हो सकता है Coronavirus का इलाज?
आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने कभी यह दावा नहीं किया कि आर्सेनिक अल्बम 30 से कोरोना वायरस का इलाज हो सकता है.

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया में एक मैसेज काफी वायरल है कि होम्योपैथी की आर्सेनिक एल्बम 30 के सेवन से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. इतना ही नहीं मैसेज के साथ ये भी कहा जा रहा है कि खुद भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने ऐसा कहा है. लेकिन क्या वाकई में ऐसा है. क्या चीन से पूरे दुनिया में फैले इस बीमारी का होम्योपैथी में इलाज है, क्या वाकई में आयुष मंत्रालय ने इसकी दावा खोज ली है? तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज के बारे में आयुष मंत्रालय से संपर्क किया गया. आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि ऐसा नहीं है.
आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि जब इस बीमारी के बारे में पता चला, उसके बाद मंत्रालय में बैठक हुई थी. इस बैठक ने होम्योपैथी, यूनानी और आयुर्वेद के कई वैद्य और डॉक्टर शामिल थे. इसमें कई दवाओं का जिक्र किया गया जो कि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकता है. उसी दवा में से एक आर्सेनिक एल्बम 30 है. आयुष मंत्री श्री पदनाइक ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "हमने कभी यह दावा नहीं किया कि आर्सेनिक एल्बम 30 से कोरोना वायरस का इलाज हो सकता है. 29 जनवरी को जारी हमारी एडवाइजरी में यह साफ लिखा है कि इन दवाओं को लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी बढ़ सकती है और यह दवा भी तभी लें जब आपको डॉक्टर प्रिसक्राइब करें."
वहीं इस बारे में एम्स के डायरेक्टर डॉ संदीप गुलेरिया का कहना है कि इस बीमारी को लेकर अब तक कोई दवा नहीं बनी है. इस बीमारी के इलाज के लिए अभी भी खोज जारी है. जिस देश में ये सबसे पहले सामने आया है, वहां भी इसकी खोज तेजी से चल रही है. लेकिन फिलहाल ऐसी कोई दवा कोरोना वायरस के लिए बनकर तैयार नहीं है. फिर चाहे कोई आयुर्वेद होम्योपैथी हो या एलोपैथी हो.
Coronavirus: सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम को लिखी चिट्ठी, कहा- प्रभावी कदम उठाएं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















