रविवार से मध्य प्रदेश में खुलेंगी दुकानें, CM शिवराज बोले- मॉल, सिनेमा घर, जिम, होटल खोलने की अनुमति नहीं
शिवराज सिंह ने साफ किया कि मॉल, सिनेमा घर, जिम, होटल, ब्यूटी पार्लर, सैलून और मुख्य बाजार को खोलने की अनुमति नहीं है.

भोपाल: मध्य प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रो में रविवार से सारी दुकानें खोली जा सकेंगी. मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि शहरों में संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर, मुख्य बाजार को छोड़कर मोहल्लों की सारी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकेंगी. ये एलान केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद शनिवार को सरकारी बैठक में किया गया.
शिवराज सिंह ने साफ किया कि मॉल, सिनेमा घर, जिम, हॉटेल, ब्यूटी पार्लर, सैलून और मुख्य बाजार को खोलने की अनुमति नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन हुआ है. वह अपने जिलों की परिस्थितियों को देखकर इन दुकानों को खोलने या ना खोलने का निर्णय कर सकेंगे.
उन्होंने आगे कहा, '' इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार एवं खरगोन जिलों और संक्रमित क्षेत्रो में किसी भी प्रकार की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी क्योंकि यहां हालत ठीक नहीं हो रहे.. मध्यप्रदेश में कोटा के छात्रों के बाद अब विभिन्न राज्यों में फ़ंसे मज़दूर भी वापस आने लगे हैं. इनका इंतज़ाम सरकार कर रही है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























