जनता कर्फ्यू के दौरान Ola या Uber कैब से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू के दौरान ओला, उबर जैसी टैक्सी सर्विस भी बंद रहेंगी. हालांकि जरूरी यात्राओं के लिए कंपनी अपनी सीमित सेवा जारी रखेंगी.

नई दिल्ली: ऑनलाइन टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला और उबर रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान जरूरी यात्राओं के लिए सीमित सेवा ही चालू रखेंगी. ओला के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को ध्यान में रखते हुए हम देशभर में अपने ग्राहकों को सुबह सात से रात नौ बजे के बीच गैर-जरूरी यात्रा नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे. इस दौरान आपातकालीन और जरूरी यात्राओं के लिए सीमित सेवा उपलब्ध रहेंगी."
कोरोना वायरस को फैलने को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से रविवार को सुबह सात से रात नौ बजे के बीच घरों में रहने की अपील की है और गैर-जरूरी यात्राएं टालने के लिए कहा है. इसे उन्होंने जनता कर्फ्यू का नाम दिया है.
उबर ने भी कहा है कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार उन्होंने भी लोगों से रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील है. हालांकि जरूरी यात्राओं के लिए कंपनी अपनी सेवा देगी. कोरोना वायरस संकट को देखते हुए इससे पहले दोनों कंपनियां अपनी साझा यात्रा सेवाओं को अस्थायी तौर पर बंद कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें
जनता कर्फ्यू की अपील के बीच इस अभिनेत्री ने उठाए सलाव, ट्वीट हो रहा है वायरल कोरोना वायरस: मुंबई में लोगों की लाइफ बचाने के लिए मुंबई की 'लाइफ लाइन' लोकल ट्रेन पर ब्रेकSource: IOCL






















