कोना कोना Corona: स्वास्थ्य मंत्रालय ने नया टोल-फ्री नंबर, ईमेल जारी की | LIVE

Background
Coronavirus Live Updates: चीन के जानलेवा कोराना वायरस ने अबतक दुनिया के डेढ़ सौ से ज्यादा देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. पूरी दुनिया में इस वायरस से मरने वालों की संख्या साढ़े छह हजार से ज्यादा हो गई हैं. वहीं करीब इससे 1 लाख 69 हजार 415 लोग संक्रमित हैं. भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है. देश में 110 लोग इससे संक्रमित है. देश-विदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए आप बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
कोरोना से दुनिया में अबतक 6 हजार 515 मौतें
ताजा आकंड़े के मुताबिक, कोरोना वायरस से अबतक 6 हजार 515 मौतें हुई हैं. कोरोना से चीन में सबसे ज्यादा 3 हजार 213 मौतें हुईं हैं. चीन के बाद इटली में 1 हजार 809, ईरान में 724, स्पेन में 292, फ्रांस में 127 और अमेरिका में 68 मौतें हुईं हैं. वहीं इससे 1 लाख 69 हजार 415 लोग संक्रमित हैं.
भारत में कोरोना वायरस के अबतक 110 मामले
वहीं, भारत में कोरोना वायरस के अबतक 110 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 32, केरल में 25, हरियाणा में 14, उत्तर प्रदेश में 12, राजधानी दिल्ली में 7, कर्नाटक में 6, राजस्थान में 4, तेलंगाना में तीन, लद्दाख में तीन, जम्मू-कश्मीर में दो, तमिलनाडु,पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक-एक मरीज संक्रमित है. बता दें कि भारत में कोरोना से दो मौत हुईं हैं. एक कर्नाटक और दूसरी राजधानी दिल्ली में. देश भर में 42 हजार लोगों को सामुदायिक निगरानी में रखा गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























