Coronavirus Live: चेन्नई एयरपोर्ट पर दुबई से आए दो यात्री कोरोना पॉजिटिव, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 188 केस
Coronavirus News Today Live: कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है. हर तरह से वायरस पर काबू पाने के लिए काम किया जा रहा है.

Background
Coronavirus News Live: दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दूसरे देशों से आ रहे यात्रियों पर खास नजर रखी जा रही है. सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की जा रही है. तमिलनाडु में चीन से आए दो लोग मंगलवार (27 दिसंबर) को कोरोना से संक्रमित मिले.
इनमें श्रीलंका के रास्ते चीन से मदुरै पहुंची छह साल की बच्ची और उसकी मां शामिल हैं. दोनों की ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, तमिलनाडु पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है. दोनों के ही कोविड सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजे गए हैं.
बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि देश को सतर्क और तैयार रहना होगा क्योंकि दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. देशभर के अस्पतालों में इसे लेकर मॉक ड्रिल कराया गया था. इसके अलावा, एम्बुलेंस समेत आवश्यक लाइफ सपोर्ट सिस्टम की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया जाएगा. इसी को लेकर सुबह 10 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पहुंचे. वह मॉक ड्रिल में शामिल होंगे.
चीन-जापान में कोरोना हुआ बेकाबू
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 157 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 3,421 हो गई है. इस वक्त चीन, जापान, कोरिया समेत कई देशों में कोरोना (Corona) बेकाबू हो गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में इस सप्ताह एक दिन में लगभग 3.7 करोड़ नए केस मिले हैं.
चेन्नई एयरपोर्ट पर कोविड पॉज़िटिव पाए गए दुबई से आए दो यात्री
पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 188 मामले
देश भर में वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 220.07 करोड़ टीके की खुराक (95.12 करोड़ दूसरी खुराक और 22.38 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 90,529 डोज दी गई. भारत का कुल एक्टिव केस 3,468 हैं. रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत हो गया है. पिछले 24 घंटों में 141 लोग ठीक हुए हैं, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,43,483 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 188 मामले सामने आए है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















